बहराइच : बैनामा रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्या को लेकर तहसील अधिवक्ताओं का कलम बंद हड़ताल जारी

बहराइच ( नानपारा ) l सब रजिस्ट्रार कार्यालय नानपारा में बैनामा रजिस्ट्रेशन में आने वाली अनेक समस्या को लेकर तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा ने शुक्रवार से एक सप्ताह के लिए कलम बंद हड़ताल पर है।
अधिवक्ता एसोसिएशन सभागार में तमाम समस्याओं को लेकर अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में रजिस्ट्री कार्यालय में पैनकार्ड, आधारकार्ड को लेकर आ रही समस्या को देखते हुए हड़ताल शुरू की है।
मालूम हो कि अधिकांश ग्रामीण जनता के पास अभी भी पैनकार्ड नही है। तमाम लोग यूपीआई, गूगल, आधार कार्ड से धन निकासी करते है। ओटीपी बताने में समस्या आ सकती है।

तहसील अधिवक्ता संघ नानपारा के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल ने बताया बैनामा रजिस्ट्रेशन में बदलाव के कारण समस्या हो रही है क्रेता विक्रेता के अलावा गवाहों के भी पैन कार्ड मांगे जा रहे हैं इसके अलावा हम लोग पहले फॉर्म 60 भर देते थे और काम हो जाता था अब वह भी बंद कर दिया गया है l सभी गवाहों के पास पैन कार्ड होना नामुमकिन है l सरकार को चाहिए सुविधा उपलब्ध कराए। तहसील में बैनामा कराने वालों को तमाम समस्या हो रही है। पूर्व की भांति चल रहे कार्य को पुनः चालू कराया जाय। संघ महासचिव हरि ओम शुक्ला ने बताया शनिवार से अदालतों का भी बहिष्कार किया जा रहा है।
सब रजिस्टार नानपारा राजमोहन सिंह ने पत्रकारों के सवालों से बचते दिखे और कुछ भी बताने से सीधे इनकार कर दिया।

क्या कहते हैं एआईजी स्टांप
एआईजी स्टांप एस बी चंद्रा ने भास्कर को फ़ोन पर बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बैनामा किया जा रहा है वकीलों की हड़ताल पर जो भी निर्णय होना है शासन स्तर पर होगा। राजस्व की हो रही क्षति के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कोई क्षति नहीं हो रही है जो बैनामा नहीं हुए हैं बाद में होंगे और संबंधित तहसील में ही होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक