बहराइच में तेंदुए का कहर : घायल बालिका ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में चीख-पुकार

बहराइच ( मिहीपुरवा ) l कतर्निया घाट वन्य जीव विभाग के ककराहा रेंज में सोमवार शाम को गौरा पिपरा क्षेत्र के सेमरहना में 14 वर्षीय बालिका संजना पुत्री राम भुवन पर तेंदुआ ने हमला कर दिया था जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी मिहिपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम उपचार के बाद उसे बहराइच ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई l

मौत की खबर गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया l मंगलवार को मृतक बालिका का शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया लोगों में काफी आक्रोश मचा था ऐसे में वहां मौजूद ओम प्रकाश, मुन्नालाल, सुंदरलाल एवं शंभू नाथ गौतम सहित ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की बात कही है तथा ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुओं की संख्या कई है जो लगातार महबूबनगर, नयापुरवा, गौरा पिपरा हंसुलिया क्षेत्र में घटनाएं हो रही हैं बालिका के पर हमले के बाद रात में तेंदुए ने शिकार के लिए फिर गांव की ओर मुंह किया था जिसमें तीन बकरियां को अपना शिकार बनाया था जिसमें एक को वह खींच ले गया था तथा दो बकरों को घायल कर गया था ऐसे में गांव के लोगों में काफी भय व्याप्त है l

रेंज अधिकारी ककरा धर्मेंद्र कनौजिया ने बताया कि उच्च अधिकारियों से बात करके जल्द ही क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा। फिलहाल उस क्षेत्र में ग्रस्त बढ़ा दी गई है तथा गोला पताका लोगों को वितरण किया गया है एवं लोगों को जागरूक भी किया गया है कि जंगल की ओर न जाए तथा छोटे बच्चों को तो जंगल से दूर ही रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक