बांदा में दिल दहला देने वाली वारदात : नरैनी के रिसौरा में तीन बच्चों को कमर में बांधकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, चारों शव बरामद

शराबी पति के उत्पीड़न से त्रस्त थी महिला, नरैनी के रिसौरा गांव का मामला

कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से बरामद हुए शव, गांव में मातम

नरैनी, बांदा। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव में उस समय मातम का माहौल कायम हो गया जब शनिवार को महिला और उसके तीन बच्चों के शव केन नहर से बरामद किए गए। बताया गया है कि महिला अपने शराबी पति की हरकतों और उत्पीड़न से त्रस्त थी और शनिवार की सुबह उसने अपने तीन बच्चों के साथ केन नहर में मौत की छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों शव बरामद कर लिए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी अखिलेश शराब पीने का आदी है, ऐसे में वह अपनी पत्नी बीना के साथ अक्सर शराब के नशे में धुत होकर मारपीट और गाली गलौज करता था।

पति की हरकतों और आये दिन उत्पीड़न किए जाने से बीना परेशान हो चुकी थी। शुक्रवार की रात भी बीना का पति अखिलेश के साथ विवाद हुआ और उसने बीना व बच्चों के साथ मारपीट की। ऐसे में बीना (32) अपने दो बेटों हिमांशु (9), प्रिंस (4) और बेटी अंशी के साथ शनिवार की सुबह घर से निकल गई और केन नहर पटरी पर अपनी चूड़ी, कड़ा, बच्चों के कपड़े व चप्पले छोड़कर नहर में कूद गई। बीना ने नहर में कूदने से पहले अपने बच्चों को कमर साड़ी का फंदा बनाकर बांध लिया था, जिससे वह मां से अलग नहीं हो सके और सभी की एक साथ नहर में जलसमाधि बन गई।

ग्रामीणों ने नहर पटरी पर महिला व बच्चों का सामान पड़ा देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पत्नी और बच्चों की तलाश करता अखिलेश भी नहर के किनारे पहुंचा तो उसने पटरी पर रखे सामान को पहचान लिया। नरैनी कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने पुलिस बल व गोताखोरों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद चारों शवों को बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल हो गया है। पुलिस ने मृतका के पति अखिलेश को हिरासत में ले लिया है और पूछतांछ के लिए कोतवाली ले गई। अखिलेश का कहना है कि बीती रात खाना खाकर सभी लोग एक साथ सो गए थे। वह बच्चों को लेकर घर से किस समय निकल गई, किसी को भनक तक नहीं लगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक