बिन फेरे.. हम तेरे.. और चुन ली मौत….प्रेमिका के सामने ही प्रेमी ने फांसी लगाकर दे दी जान

लव, सेक्स, धोखे पर टिकी शादीशुदा प्रेमिका के इश्क की दांस्ता


परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

कानपुर। रावतपुर के काकादेव में शादीशुदा प्रेमिका के साथ रह रहे युवक ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगा ली। कमरे में काफी देर तक दोनों के रोने चीखने की अरवाज आती रही। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा काफी देर बाद महिला ने खोला । अंदर युवक का शव पड़ा था पंखे से फांसी का फंदा बना हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। परस्थितियां हत्या की तरफ इशारा कर रही है। बर्रा निवासी अर्जुन शुक्ला का बेटे लखन शुक्ला का एक साल पूर्व शादीशुदा महिला गुनगुन से प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों काकादेव में एक हॉस्टल में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। पड़ोसियों के मुताबिक देर रात दोनों के कमरे से रोने की आवाज आ रही थी। आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और दरवाजा पीटा लेकिन दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की ता महिला ने कहा चॉबी मिल गयी है खोल रहे है। दरवाजा खुलते ही पड़ोसी रमेश, पिताम्बर समेत कई लोग कमरे में घूसे तो अंदर लखन का शव औंधू मुंह पड़ा था।

पंखे से फांसी का बना हुआ था जिसे चाकू से काटा गया था। गुनगुन से पड़ोसियों ने पुंछा ये क्या हुआ तो बोली ये हमारी बात नहीं सुनते है परिवार के बारे में सोंचते है कई दिनों से कह रहे थे सुसाइड कर लेंगे आज सुसाइड कर लिये। पड़ोसी ने कहा एक ही कमरे में हो तो कैसे सुसाइड कर लिया ताला किसने बंद किया। अगर सुसाइड कर रहा तो तुमने शोर क्यों नहीं मचाया.. इस पर महिला ने चुप्पी साध ली । पड़ोसी रवि ने बताया कि दोनों शाम को नौ बजे सैय्यारा मूवी देख कर आये थे उसके एक घंटे बाद झगड़ा होना लगा। सूचना पर पहुंची पिता ने बताया कि महिला गुनगुन की शादी पिछले साल हुई थी उसने पति को छोड़ दिया थ और बेटे के साथ रह रही थी लेकिन अपने पति से बात करती थी जिसे लेकर झगड़ा भी हुआ था। पिता ने महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज कर महिला को हिरासत में लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक