
बुलंदशहर। जनपद के अगौता क्षेत्र के गांव नीमचाना में जल भराव को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया है जल भराव से आने जाने में लोगों महिलाओं बच्चों सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही गंदे पानी के बीच से निकलने के लिए लोग मजबूर हैं प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा और न हीं कोई विकास कार्य कराया जा रहा है ग्रामीणों ने आगे कहा कि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर भी इसी गंदे पानी में से होकर लोगों को शमशान घाट तक जाना पड़ रहा है। लगातार जल भराव के चलते विकास की बाट देख रहा उनका गांव किसी भी विकास कार्य से दूर है।
गांव के अधिकतर रास्तों में जल जमाव की समस्या के चलते अनेक बार अधिकारियों को भी शिकायत करते हुए समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक भी गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो सका है प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान जिम्मेदार अधिकारियों और ग्राम प्रधान आदि द्वारा नहीं किया जाता तो गांव के लोग जिला कलेक्ट्रेट परिसर मेंधरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ही होगी गंदे पानी के चलते गांव में विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी फैल रही है जिसके चलते ग्रामीणों का आक्रोश प्रदर्शन के रूप में आज फूट पड़ा।