भाजपा के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में करेंगे चुनाव प्रचार का श्रीगणेश, जानें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात में लोकसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में दो स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनाव प्रचार कार्यक्रम को साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर साढ़े तीन बजे बनासकांठा और शाम सवा पांच बजे साबरकांठा में भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि आज गुजरात का स्थापना दिवस भी है।

बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी आज से गृह राज्य गुजरात के दो दिनों के चुनाव प्रचार दौरे पर रहेंगे। वो दो दिन में छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गुजरात की 26 में से 14 लोकसभा सीटों और गुजरात विधानसभा की पांच सीटों पर हो रहे उप चुनाव में से तीन सीटों को कवर करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी