भारत में अगले साल सस्ते स्मार्टफोन लाएगी वनप्लस, जानिए कितनी होगी कीमत

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन्स बड़े प्राइस टैग के साथ आते हैं और कंपनी की मिडरेंज नोर्ड सीरीज की कीमत भी 25 हजार रुपये से ज्यादा है।अब सामने आया है कि वनप्लस अगले साल भारतीय मार्केट में पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स ला सकती है।भारत में अपनी रणनीति बदलते हुए कंपनी जो नए डिवाइसेज लेकर आएगी, उनकी कीमत 20,000 रुपये से कह हो सकती है।हालांकि, इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

टिप्सटर ने ट्विटर पर दी जानकारी

वनप्लस डिवाइसेज से जुड़ी जानकारी टिप्सटर योगेश बरार ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी है।उन्होंने लिखा कि वनप्लस अब ओप्पो के साथ मिलकर काम कर रही है और अगले साल अपनी लॉन्च स्ट्रेटजी में कई बदलाव कर सकती है।योगेश के मुताबिक, कंपनी की योजना वनप्लस ब्रैंड का फोकस सब-20,000 प्राइस पॉइंट वाले सेगमेंट पर रखने की है।इसका मतलब है कि वनप्लस भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन लॉन्च कर सकती है। 

अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च संभव

योगेश ने ट्वीट में लिखा है कि 20,000 रुपये से कम कीमत वाले वनप्लस डिवाइसेज की कोई लॉन्च टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है।हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी साल 2022 की दूसरी तिमाही में अप्रैल और जून के बीच नए डिवाइसेज लेकर आएगी।वनप्लस की ओर से ऐसे डिवाइस से जुड़ी जानकारी साल के आखिर तक शेयर की जा सकती है।फिलहाल किसी सस्ते वनप्लस डिवाइस के डिवेलपमेंट से जुड़े संकेत भारत में नहीं मिले हैं।डिवाइस

पहले बजट सेगमेंट में फेल हो चुकी है कंपनी

वनप्लस ने साल 2015 में वनप्लस X नाम से एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था और इस सेगमेंट में हाथ आजमाए थे।भारत में 16,999 रुपये कीमत पर लॉन्च हुआ यह डिवाइस अपनी पहचान नहीं बना पाया और पूरी तरह फेल हुआ।बाद में कंपनी ने यह सीरीज किल कर दी है और इसके बाद से पूरा फोकस प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर रखा।प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी को अच्छी पहचान मिली और इसके डिवाइसेज खूब खरीदे गए।नोर्ड

नोर्ड सीरीज में आ सकते हैं नए डिवाइस

अगर कंपनी एक बार फिर बजट डिवाइसेज लाती है तो उन्हें नोर्ड सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है।अभी नोर्ड डिवाइसेज वनप्लस की ओर से भारतीय मार्केट में ऑफर किए जा रहे सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स हैं।कंपनी 30,000 रुपये से कम कीमत पर वनप्लस नोर्ड, वनप्लस नोर्ड 2 और वनप्लस नोर्ड CE 5G लॉन्च कर चुकी है।वहीं, नोर्ड सीरीज के कुछ डिवाइसेज भारत में लॉन्च नहीं किए गए और केवल अमेरिका में खरीदे जा सकते हैं।फायदा

ओप्पो के साथ काम करने का मिलेगा फायदा

वनप्लस और ओप्पो की रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) टीमें एकसाथ मिलकर काम कर रही हैं और ओप्पो पहले ही कई बजट डिवाइसेज ऑफर करती है।मौजूदा डिवाइसेज के पावर डाउन वर्जन तैयार करना वनप्लस के लिए भी मुश्किल नहीं होगा और इसे कंपनी के ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर के साथ ऑफर किया जाएगा।अमेरिका में नोर्ड N200 5G बजट प्राइस पर खरीदा जा सकता है और इसकी सेल्स को देखते हुए कंपनी भारत में बजट डिवाइस से जुड़ा प्रयोग दोहरा सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें