महिलाओं ने अधिकारियों को राखी बांधकर भाई-बहन के स्नेह और सुरक्षा का लिया वचन

मेरठ। रक्षाबंधन के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण बेगमपुल चौराहा पहुंचे, जहाँ एक अनूठी पहल के तहत महिलाओं ने अधिकारियों को राखी बांधकर भाई-बहन के स्नेह और सुरक्षा का वचन लिया।

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अधिकारियों द्वारा उपस्थित महिलाओं को उपहार स्वरूप हेलमेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल त्यौहार की खुशियों को साझा करना था, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा व सड़क सुरक्षा के महत्व को भी मजबूत संदेश देना था। राखी के इस पवित्र बंधन को सुरक्षा के बंधन में बदलते हुए मेरठ प्रशासन एवं पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि “सुरक्षा की शुरुआत स्वयं से होती है” और हेलमेट पहनना जीवन बचाने की दिशा में एक छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम के दौरान आपसी सौहार्द, भाईचारे और यातायात नियमों के पालन की अपील भी की गई। उपस्थित जनसमूह ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे रक्षाबंधन का सबसे सुंदर और सार्थक उपहार बताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक