मेरठ : ऑपरेशन सिंदूर के फौजी से मारपीट, टोल एजेंसी पर ₹20 लाख जुर्माना, ब्लैकलिस्ट होगी कंपनी

मेरठः सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान से हुई मारपीट में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सख्त एक्शन लिया है. मामले में टोल का लाइसेंस रद्द करने और ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. टोल वसूली एजेंसी एमएस धरम सिंह पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

वहीं सेना ने भी तीखी नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. सेना के सीनियर अफसरों ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया है. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन (30) पुत्र मुकेश निवासी ग्राम पाचली थाना सरूरपुर, ⁠विजय (25) पुत्र अरुण निवासी करनावल थाना सरूरपुर, ⁠अनुज (28) पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दुर्जनपुर थाना सरूरपुर, अंकित (26) पुत्र दारा सिंह निवासी ग्राम छुर थाना सरधना, ⁠सुरेश राणा (56) पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बढ़हल थाना दोघट जनपद बागपत, ⁠अंकित शर्मा (28) पुत्र नरेश निवासी ग्राम सूजती थाना दोघट जनपद बागपत के रूप में हुई है.

क्या है मामला : सरूरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात टोलकर्मियों ने एक फौजी के साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि फौजी को टोलकर्मियों ने बेरहमी से पीटा. फौजी कपील को उसका चचेरा भाई शिवम दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था. फौजी ऑपरेशन सिंदूर में शामिल था. कांवड़ यात्रा में छुट्टी पर घर आया था. श्रीनगर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए दिल्ली फ्लाइट पकड़ने जा रहा था.

टोल पर पहुंचने पर फौजी कपिल ने आर्मी का आई कार्ड दिखाया और जाने के लिए कहा, लेकिन टोलकर्मियों की फौजी कपिल से कहासुनी हो गई. फौजी कपिल का आरोप है कि टोलकर्मियों ने उनका आई कार्ड छीन लिया. उसके बाद मोबाइल भी ले लिया और मारपीट की. जब कपिल के चचेरे भाई शिवम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप घायल हो गए. फौजी को लोहे के पिलर से बांधकर पीटा गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

ग्रामीणों ने किया हंगामा : फौजी के साथ हुई मारपीट से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर टोल पर हंगामा किया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने वहां जाम भी लगा दिया. सोमवार की दोपहर सैकड़ों लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. भीड़ को देख टोलकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर कई थानों की पुलिस बुला ली गई. गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने तोड़फोड़ की.

गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर पंचायत शुरू कर दी. आनन फानन में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे. गुस्साए लोगों ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. जिस पर एसपी देहात ने उन्हें शांत करने की कोशिश की.

पुलिस ने तहरीर लेकर शुरू की जांचः मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है. पुलिस ने घायल फौजी और उनके चचेरे भाई को सीएचसी में भर्ती करा दिया है. थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि फौजी कपिल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि भूनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों द्वारा भारतीय सेना के जवान के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया. 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. अन्य आरोपियों की सीसीटीवी से पहचान की जा रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

 

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. टोल प्लाजा के डीवीआर को लेकर पुलिस गहनता से पड़ताल करेगी. सभी के खिलाफ सख्त एक्शन होगा.

भाजपा नेता संगीत सोम पुलिस अधिकारियों पर भड़के: आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर टोल पर बैठे ग्रामीणों के बीच पहुंचकर संगीत सोम ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. उन्होंने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में एसपी देहात को खरी खोटी सुना डाली. कहा, मेरठ भगवान भरोसे चल रहा है. चादर तानकर मत सोइए. अब तक 6 बार गुंडई हो चुकी है. आखिर ऐसा क्यों बार-बार होता है.

भाजपा नेता संगीत सोम ने एसपी देहात को चेतावनी देते हुए कहा कि चोर उचक्कों को पकड़ रहे हो, ठेकेदार जेल जाना चाहिए, सभी आरोपी पकड़े जाएं. अगर नहीं पकड़े गये तो 20 अगस्त को स्वयं आकर वे यहां धरने पर बैठेंगे. फौजी किसी एक जाति का नहीं वह पूरे देश का सिपाही है. पुलिस को इस मामले में सख्त एक्शन लेना होगा नहीं तो वे खुद यहां बैठ जाएंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक