यरुसलम में खुदाई में मिले 1800 साल पुराने कंकाल, दफन करने से पहले लड़कियों को पहनाए जाते थे गहने

जेरुस्लेम (ईएमएस)। इजरायल के यरुसलम के खंडहरों में हुई खुदाई में धरती के गर्भ से रहस्य उजागर हुआ। खुदाई में 1800 साल पुराने कंकाल मिले हैं।जिनके साथ कुछ ऐसा भी मिला जिसने बहुत से सवाल खड़े किए और लोगों को अचरज में भी डाल दिया.1800 साल पहले मौत के बाद लड़कियों को दफनाते वक्त गहनों से सजाया जाता था। जिसके सबूत तब मिले जब 1800 साल पुराने कंकाल बाहर निकाले गए, जिनमें लड़कियों के कंकाल गहनों से सजे मिले।

सके पीछे एक मान्यता थी की मौत के बाद लड़कियों की सुरक्षा की जा सके।गहनों के साथ मिले कंकाल इजराइल के येरुशलम के खंडहरों पर बने एलिया कैपिटोलिना की खुदाई में मिला है।इजरायल के पुरातत्वविद येल एडलर के नेतृत्व में ये खुदाई शुरू हुई थी।जिसमें लड़की के कंकाल के साथ ढेर सारे गहने मिले।जिनमें इयरिंग्स, हेयर क्लिप, सोने का लॉकेट, गोल्ड बीड्स, ग्लास बीड्स इत्यादि शामिल हैं। हालांकि अब येल एडलर की मौत हो चुकी है।लेकिन उससे पहले ही 1971 में एडलर ने ये कूट कर ली थी जिसका खुलासा बुक किया गया है खुदाई के प्रोजेक्ट का नाम ‘पब्लिकेशन ऑफ पास्ट एक्सक्यूशन प्रोजेक्ट’ है जिसमें वे खुदाई से जुड़ी अधूरी रिपोर्ट्स को पब्लिश किया जाता है।1971 में खोजे गए गहनों पर रोमन चंद्र देवी, लूना के प्रतीक मिले।जो लड़कियों की सुरक्षा करती थीं।जिस वक्त के ये सभी अवशेष मिले हैं उस दौरान हर परिवार अपनी बेटियों को गहनों से भरपूर सजाकर रखता था।

जिसके पीछे मान्यता थी की ये गहने उनकी सुरक्षा करेंगे।और जब बेटियों की मौत हो जाती थी तो भी उनके शरीर से ये जेवर उतारे नहीं जाते।बल्कि जेवरात के साथ ही उन्हें दफ्न कर दिया जाता था।इसके पीछे मान्यता थी कि जो गहने उनके जीवित रहते सुरक्षा के लिए पहनाए गए थे। मौत के बाद भी उन्हें सुरक्षा के नज़रिए से बेटियों के बदन पर छोड़ दिया जाना चाहिए।ताकी वो आगे भी उनकी रक्षा करें।सोने के गहने युवा लड़कियों को बुरी नजर के खिलाफ ताबीज के रूप में पहनाए जाते थे। बता दें कि जब कहीं पुरातत्व विद खुदाई करते हैं एक नई परंपरा नई संस्कृति और नए रहस्यों का पता चलता है जिससे दुनिया खुदाई के पहले तक अंजान हुआ करती थी। यही वजह है कि धरती के गर्भ से निकले रहस्य लोगों को हैरान भी कर देते हैं।

खबरें और भी हैं...