यात्रा खुलने के ऐलान के बाद तैयारियों में आई तेजी

जोशीमठ। चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए आए कोर्ट के आदेश के बाद चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी है।

बद्रीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव जोशीमठ में वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। कोतवाली जोशीमठ में तैनात कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि शनिवार से चारधाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों के वाहनों के साथ लोकल वाहन जोशीमठ मुख्य मार्ग से ना होकर जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर से होकर बद्रीनाथ जाएंगे। जबकि वाहनों की वापसी जोशीमठ मुख्य सड़क से ही होगी। उल्लेखनीय है कि न्यायालय के आदेश अनुसार यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अपने साथ 48 घंटे पहले की कविड नेगेटिव रिपोर्ट या पूर्णता टीकाकरण का सर्टिफिकेट लाना होगा। जिन तीर्थ यात्रियों के पास आदेश अनुसार पूरे दस्तावेज नहीं होंगे उनको बद्रीनाथ धाम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बद्रीनाथ धाम में स्थानीय प्रशासन द्वारा शारीरिक दूरी एवं अन्य कवीड रोधक नियम बना लिए गए हैं। ताकि धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा न हो। न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार बद्रीनाथ धाम में प्रतिदिन बारह सौ श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें