ये पौधा है कुदरत का वरदान, बवासीर से लेकर झड़ते बाल, सबका है रामबाण इलाज

आज हम एक ऐसे औषधीय पेड़ के बारे में जानेंगे जो कि बवासीर और गंजेपन में बहुत फायदेमंद है , लोग अक्सर अपने गंजेपन से परेशान रहते हैं उसके लिए वह कई पैसे खर्च करते हैं और कई बड़े डॉक्टरों के पास भी जाते हैं लेकिन इतने पैसे खर्च करने के बावजूद भी गंजेपन का इलाज नहीं हो पाता तो चलिए आज हम बताते हैं औषधीय पेड़ के बारे में जिससे आपका गंजापन पूरी तरह से गायब हो जाएगा और बाल आने शुरू हो जाएंगे.

तो हम जिस औषधीय पेड़ के बारे में बात कर रहे हैं वह है हरसिंगार , हरसिंगार के औषधीय पेड़ आपको हर जगह मिल जाएगा अगर आप इस पेड़ को कभी देख नहीं पाए तो यह पेड़ कुछ इस तरह का होता है सफेद रंग के फूल होंगे और फूल की डंडी संतरे रंग की होगी नीचे आप देख सकते हैं तस्वीर औषधीय पेड़ कैसा दिखता है |

इस फुल को गुलजाफरी,रात रानी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस पेड़ के फूल बस रात को ही खिलते हैं और सुबह बिखरे हुए नजर आते हैं इस पेड़ के पत्ते और फूल दोनों ही हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है

इन फूलों में खुशबूदार तेल भी पाया जाता है जो कि ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है तो आइए जानते हैं आप इस पौधे को बवासीर में कैसे इस्तेमाल करें जिससे आपके शरीर से यह बीमारी पूरी तरह से दूर हो जाए हरसिंगार का बीज अगर आप रोज सेवन करें अपने शरीर में तो कुछ ही हफ्तों में आपके शरीर से बवासीर नाम की बीमारी दूर हो जाएगी

अगर आप गंजेपन से परेशान है तो आप इस फूल के बीज को पानी के साथ पीसकर अपने बालों पर 2 हफ्ते तक लगाएं इसके बाद आपके बाल झड़ना रुक जाएंगे और कुछ ही दिनों में गंजेपन का बीमारी भी दूर हो जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें