
मोटापे से निजात पाने के लिए लोग कई तरह की चीजें ट्रॉय करते हैं जैसे व्यायाम और डाईट लेकिन फिर भी कुछ लोगो को मनपसंद रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं. यदि आप भी अपने मोटापे से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबर हैं. आज हम आपको एक ऐसे चमत्कारी फल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खाने के बाद आपका मोटापा आसानी से कम हो जाएगा. इस ख़ास फल का नाम ‘कामू कामू’ (Camu-Camu) हैं. ये दक्षिणी अमेरिका के ऐमजॉन क्षेत्र में पाया जाता हैं.
चलिए अब आपको बताते हैं कि इस ‘कामू कामू’ नाम के फल में ऐसी क्या खासियत हैं कि ये आपका मोटापा कम कर देता हैं. दरअसल हाल ही में कुछ शौध्कर्ताओं ने ‘कामू कामू’ फल पर एक स्टडी की हैं. इस स्टडी में उन्होंने दावा किया हैं कि इस फल की सहायता से इंसान का मोटापा काफी हद तक कम किया जा सकता हैं. शौधकर्ताओं की माने तो ‘कामू कामू’ फल में किवी की तुलना में 20 से 30 गुना ज्यादा विटामिन सी होता हैं. साथ ही इसमें ब्लैकबेरी के मुकाबले 5 गुना अधिक पॉलीफिनॉल्स होता हैं.
इस स्टडी में शौधकर्ताओं ने चूहों के दो समहू पर एक प्रसिक्षण भी किया. इन चूहों को 8 हफ़्तों तक शुगर और फैट रिच डाइट दिया गया. साथ ही एक समूह को रोजाना कामू कामू का जूस भी पिलाया गया. इसके बाद जब रिजल्ट देखा गया तो पाया गया कि जिन समूह के चूहों को कामू कामू जूस दिया गया था उनका वजन अन्य चूहों के मुकाबले 50 प्रतिसत कम बड़ा.
कामू कामू ग्लूकोज़ टॉलरेंस और इंसुलिन सेंसिटिविटी को इंप्रूव करने के साथ ब्लड एंडोटॉक्सिन्स के कॉन्सनट्रेशन और मेटाबॉलिक इन्फ़्लेमेशन को कम करने का भी काम करता हैं. अब तक इस फल का इस्तेमाल स्ट्रेस और थकान को दूर करने के लिए किया जा रहा था लेकिन शौधकर्ताओं के अध्ययन के बाद उनका दावा हैं कि इससे वजन भी कम किया जा सकता हैं. चूहों पर सफल परिक्षण के बाद शौधकर्ताओं को उम्मीद हैं कि ये फल इंसान पर भी सटीक ढंग से काम करेगा.