
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 52वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल 2022 में इतिहास रच दिया है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. साथी ही उन्होंने मैच के दौरान प्रर्दशन किया.
एक न्यूज़ चैनल के लेख के अनुसार, आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने 11 मुकाबले खेलकर 22 विकेट हासिल किए है. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के किसी 4 सीजन में 20 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज और पहले स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा कर चुके हैं.
युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट चटकाए. इसके साथ ही चहल ने इस सीजन में 20 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया. चहल ने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
युजवेंद्र ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे और जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा. कलाई के इस स्पिन गेंदबाज की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने पंजाब को 189 रन पर रोक दिया.
आईपीएल के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के साथ 14 अंक हासिल कर लिए हैं. बता दें कि राजस्थान ने अब तक 11 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं, पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. 11 में से सिर्फ 5 में जीत मिली और 6 में हार का सामना करना पड़ा. पंजाब 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है.