रामपुर : भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन, बाजारों में भी खूब रही रौनक

भास्कर ब्यूरो
​सैफनी/रामपुर।भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन, सैफनी नगर और आसपास के क्षेत्रों में पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। यह त्योहार सिर्फ एक धागे का बंधन नहीं, बल्कि भाई और बहन के बीच के स्नेह, सम्मान और सुरक्षा के वादे का प्रतीक है। इस वर्ष भी, इस पर्व ने पारिवारिक संबंधों की गहराई और भारतीय संस्कृति की मिठास को एक बार फिर जीवंत कर दिया।

​घरों में दिखा उत्साह का माहौल

​सुबह से ही घरों में उत्सव का माहौल देखने को मिला। बहनों ने अपने भाइयों के लिए पूजा की थाली सजाई, जिसमें रोली, अक्षत, दीपक और मिठाई रखी गई थी। शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधी। इस दौरान, कई परिवारों में भावुक पल भी आए, जहाँ भाई-बहन ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार दिए और जीवन भर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी ने इस पर्व को अपनी-अपनी तरह से मनाया।

​बाजारों में रही भारी भीड़

​रक्षाबंधन के चलते नगर के बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिली। मिठाइयों की दुकानों पर विशेष रूप से भीड़ थी, जहाँ लोग अपनी पसंद की मिठाइयां खरीदने में व्यस्त थे। उपहारों की दुकानों पर भी ग्राहकों की चहल-पहल कम नहीं थी। लोगों ने अपनी बहनों और परिवार के सदस्यों के लिए तोहफे खरीदे। राखी की दुकानों पर अलग-अलग डिज़ाइन और कीमत की राखियां उपलब्ध थीं, जिनकी खरीदारी लोग कई दिन पहले से ही कर रहे थे। दुकानदारों का कहना था कि इस साल व्यापार काफी अच्छा रहा, जो बाजार की स्थिति में सुधार का संकेत है।

​सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व

​इस पर्व का केवल पारिवारिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक महत्व भी है। यह पर्व हमें रिश्तों की अहमियत और एक-दूसरे के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। सैफनी के कुछ हिस्सों में, बहनों ने उन लोगों को भी राखी बांधी, जो उनके भाई नहीं हैं, लेकिन जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया। यह इस बात का सबूत है कि यह त्योहार भाईचारे और सौहार्द की भावना को भी बढ़ावा देता है। इस पर्व के माध्यम से, यह संदेश भी गया कि रिश्तों को केवल खून के बंधन से नहीं, बल्कि प्रेम और सम्मान से भी सींचा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक