रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब साधारण कोच में जल्द खत्म होगी रिजर्वेशन की व्यवस्था

देहरादून : कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ, लेकिन कोरोना की गाइडलाइन का ट्रेनों में पालन हो सके उसके लिए रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में सामान्य टिकटों को खत्म करके साधारण कोच में भी रिजर्वेशन की व्यवस्था की है. जिसके बाद यात्रियों को सामान्य टिकट का रिजर्वेशन कराने के लिए भी 15 रुपए अतिरिक्त देने पड़ रहे है. वहीं, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने उम्मीद जताई है कि महामारी कंट्रोल होने के बाद जल्द ही रेलवे बोर्ड सामान्य कोच में रिजर्वेशन व्यवस्था को खत्म करेगा.बता दें देहरादून रेलवे स्टेशन से वर्तमान में 16 ट्रेनें संचालित हो रही हैं. वहीं, कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए ट्रेनों के सामान्य कोचों में रिजर्वेशन की व्यवस्था कर रखी है. जिस कारण यात्रियों को टिकट के लिए अतिरिक्त 15 रुपए देने पड़ रहे हैं. जिस कारण यात्रियों को अपनी जेब ढिल्ली करनी पड़ रही है.

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि कोरोना के कारण ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के यात्रा करने की अनुमति नहीं है. अब जैसे-जैसे वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ती जा रही है और कोरोना की महामारी पर भी कन्ट्रोल हो रही है, इसके बाद हमें उम्मीद है कि डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी स्टेट और सेंटर की वह इस पर अवश्य विचार करेगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें