लाश की सड़ांध से सांस लेना मुश्किल था, लेकिन घर में झांकने की जहमत नहीं…नए प्रेमी आकाश के साथ रहती थी काजल

 
  – लाश की सड़ांध से सांस लेना मुश्किल था, लेकिन घर में झांकने की जहमत नहीं…
  – काजल की मौत के बाद रुमाल के सहारे मुर्दा मोहल्ला
 
– काजल किन्नर और भाई की हत्या के बाद तीनों प्रेमी लापता
– वारदात के बाद बेड में छिपाई थी लाश, मोबाइल भी गायब
– पांच अगस्त तक जिंदा दिखे थे किन्नर काजल और भाई
 
कानपुर। काजल किन्नर की छोटे भाई समेत हत्या की वारदात में मुर्दा समाज का चेहरा सामने आया है। पांच दिन से बंद मकान में दो लाश सड़ती रहीं, समूचे मोहल्ले में शव की सड़ांस से सांस लेना मुश्किल था। बावजूद, पड़ोसियों तक ने सुध लेने की जरूरत नहीं समझी। मोहल्ले के लोग कुत्ता-बिल्ली की मौत समझकर चुप्पी साधे बैठे रहे। बदबू बढ़ती गई तो घर के सामने से नाक पर रुमाल रखकर निकलते रहे, लेकिन काजल का दरवाजा खटखटाने-अंदर छांकने की जहमत से परहेज किया। फोन नहीं लगने के बाद मैनपुरी से मां नहीं पहुंचती तो शायद महीनों बाद दो कंकाल ही हाथ लगते। काजल और उसके छोटे भाई की मौत के मामले में फिलहाल, तीनों लापता प्रेमी खाकी के रडार पर हैं। मोबाइल की सीडीआर के जरिए पड़ताल आगे सरक रही है।

नए प्रेमी आकाश के साथ रहती थी काजल
योगेन्द्र विहार मोहल्ले के सीसीटीवी कैमरों के जरिए पांच अगस्त की शाम तक काजल और देवा जिंदा नजर आए हैं। ऐसे में कयास है कि, पांच अगस्त की रात वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मकान में सेंट्रल लॉक लगाकर भाग निकले हैं। पुलिस की पड़ताल में मालूम हुआ कि, काजल किन्नर फिलहाल नए प्रेमी आकाश के साथ रहती थी, जबकि पुराने प्रेमी गोलू के साथ सामान्य बातचीत जारी थी। इसी दरमियान, पड़ोसी किन्नर के घर आने-जाने वाला हेमराज भी काजल से इकतरफा मोहब्बत करने लगा था। काजल और शिवा की हत्या के बाद तीनों प्रेमी लापता हैं, ऐसे में कयास है कि, वारदात में तीनों का कनेक्शन जरूर होगा। फिलहाल, दक्षिण पुलिस ने काजल के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई है। इसी आधार पर तय होगा कि, आखिरी बात किसके साथ और कितने मिनट हुई थी। साथ ही काजल किन-किन लोगों से ज्यादा बात करती थी।

बेड के अंदर लाश और मुर्दा मोहल्ला बेहोश
पुलिस तफ्तीश और लाश की स्थिति से यह तो पक्का है कि, काजल और शिवा की पांच दिन पहले हत्या हुई। काजल के घर से पचास-साठ मीटर दूर तक शव की सड़ांस से खड़े होना मुश्किल था। बावजूद, काजल के पड़ोसियों और घर के सामने से गुजरने वाले मोहल्ले के लोगों को चार दिन से बंद दरवाजे के अंदर से उठती भयंकर बदबू से कोई परहेज नहीं हुआ। यदि मैनपुरी से बेटी की चिंता में बेहाल मां गुड़िया मौके पर पहुंचकर मकान-मालिक से दूसरी चाभी के जरिए दरवाजा नहीं खुलवाती तो काजल और शिवा की लाश सड़कर कंकाल बनने में देर नहीं लगती। गेट से अंदर घुसते ही भयावह मंजर था। किन्नर का शव बेड के अंदर और फर्श पर शिवा की लाश पड़ी थी। पुलिस व फोरेंसिक की जांच में शव करीब चार दिन पुराना मालूम हुआ, जिसके कारण सड़ने लगा। मौके पर शराब की खुली बोतल और भोजन मिला था। घर की अलमारी खुली व सोने की चूड़ियां समेत जेवर गायब थे।

एक महीने नया शहर और नया प्रेमी मिला था
मूलरूप से मैनपुरी के कृष्णानगर थानाक्षेत्र के धरमंगपुर निवासी बृजेश दुबे के परिवार में पत्नी गुड़िया, बड़ी बेटी 35 वर्षीय काजल और छोटी बेटी चांदनी व गोद लिया बेटा 12 वर्षीय देवा थे। मां गुड़िया ने बताया कि काजल किन्नर थी। करीब एक माह पहले काजल अपने भाई देवा के साथ खाड़ेपुर योगेन्द्र विहार स्थित केला गोदाम के पास अभिमन्यु सिंह के मकान में किराये पर रहने आई थी, जबकि अभिमन्यु श्याम नगर में रहते हैं। मां के मुताबिक, तीन दिन पहले काजल को कई फोन किए, लेकिन फोन उठा नहीं। अनहोनी की आशंका होने पर वह शनिवार रात मैनपुरी से योगेन्द्र विहार पहुंची। गेट नहीं खुला तो मकान मालिक को बुलाकर दूसरी चाभी से गेट खुलवाया तो चीख निकल गई। जानकारी के अनुसार, काजल काफी समय से शहर में रहकर शादी-पार्टियों में डांस करती थी। उसकी डांस पार्टी में कई युवक भी शामिल थे। योगेन्द्र विहार वाला घर पड़ोस में रहने वाली साथी किन्नर देविका ने दिलवाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक