विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते किसान

एक अक्टूबर से शुरू हों धान खरीद केंद्र

भाकियू चढूनी ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

खटीमा। एक अक्टूबर से धान सरकारी क्रय केंद्र चालू करने सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू(चढूनी) पदाधिकारियों एवं किसानों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।

बुधवार को किसान नेता प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने किसानों की चार सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में एक अक्टूबर से धान क्रय केंद्र खोलने व अन्य एजेंसियों द्वारा क्रय करने की व्यवस्था करने, माह नवंबर के प्रथम सप्ताह में गन्ना चीनी मिल चलाने, गन्ने का मूल्य सरकार 400 रूपए प्रति क्विंटल किसानों को देने और 10 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान किसानों को देने एवं स्टांप पेपरों पर भी धान की फसल मंडियों में तुलवाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष मनजिंदर सिंह भुल्लर, मनमोहन सिंह सोहेल, पविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, प्रभदीप सिंह, हरवीर सिंह, सुभाष सिंह, अनिल सिंह, हरगोविंद सिंह, त्रिलोक सिंह, जोगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें