व्हाट्सऐप यूजर्स को हाल ही में मिले ये नए फीचर्स, क्या आपने देखा?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने से पहले इनकी बीटा वर्जन में टेस्टिंग की जाती है।सभी यूजर्स के लिए ऐप के लेटेस्ट वर्जन में जॉइनेबल कॉल्स और व्यू वन्स जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।नए फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को मेसेजिंग ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।आइए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

सिर्फ एक बार देख पाएंगे फोटो-वीडियो

व्हाट्सऐप में अब यूजर्स को स्नैपचैट और इंस्टाग्राम जैसा ‘व्यू वन्स’ फीचर मिलना शुरू हो गया है।इस फीचर की मदद से भेजे गए फोटो और वीडियो केवल एक बार देखे जा सकेंगे और रिसीव करने वाले के डिवाइस में सेव नहीं होंगे।कंपनी का कहना है कि यह फीचर टेंपरेरी फाइल्स भेजने की स्थिति में काम आ सकता है।हालांकि, इसकी मदद से भेजी गई फोटो के स्क्रीनशॉट्स लिए जा सकते हैं।तरीका

ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं व्यू वन्स फीचर

व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप ओपेन करनी होगी।इसके बाद आपको वह चैट ओपेन करना होगा, जिसमें आप ‘व्यू वन्स’ के साथ फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं।अब अटैचमेंट आइकन पर टैप कर आप गैलरी विकल्प चुन पाएंगे और किसी फोटो या वीडियो को सेलेक्ट कर सकेंगे।यहां आपको ऐड कैप्शन स्पेस के बगल ‘व्यू वन्स’ फीचर चुनने का विकल्प मिलेगा और आप प्राइवेट मीडिया फाइल्स भेज पाएंगे।जानकारी

एडिटिंग स्क्रीन पर दिखता है आइकन

फोटो या वीडियो भेजने से पहले दिखने वाली एडिटिंग स्क्रीन पर सबसे नीचे ‘ऐड अ कैप्शन’ का स्पेस मिलता है। सेंड बटन के बिल्कुल बगल गोल आइकन में ‘1’ लिखा नजर आएगा। इसपर टैप करने पर स्क्रीन पर ‘फोटो/वीडियो सेट टू व्यू वन्स’ मेसेज दिखेगा।कॉल्स

बीच में वीडियो कॉल जॉइन करने का विकल्प

व्हाट्सऐप जुलाई में नया फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से यूजर्स पहले शुरू हो चुके ग्रुप वॉइस या वीडियो कॉल का हिस्सा बन पाएंगे।गूगल मीट और जूम जैसी सेवाओं की तरह यूजर्स को कॉल के दौरान जॉइन करने का विकल्प मिल जाएगा।अब तक यूजर्स को कॉल मिस हो जाने पर सीधे जुड़ने का ऑप्शन नहीं मिलता था।नए फीचर के साथ यूजर्स ग्रुप कॉल आने पर उसे ‘इग्नोर’ कर सकेंगे और बाद में जॉइन कर सकेंगे।जानकारी

ऐसे जॉइन कर पाएंगे ग्रुप कॉल

यूजर्स कॉल कॉल्स टैब में जाने पर उन कॉल्स के लिए ‘जॉइन इन’ का विकल्प मिलेगा, जो उस वक्त चल रही होंगी। यूजर्स बिना कॉल में शामिल किसी यूजर को मेसेज किए या कॉल रिक्वेस्ट किए सिंगल टैप से उसका हिस्सा बन सकेंगे।चैट्स

एंड्रॉयड और iOS में चैट ट्रांसफर का विकल्प

एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को प्लेटफॉर्म स्विच करने आसान विकल्प नहीं मिलता था, क्योंकि वे व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर नहीं कर पाते थे।अब तक एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के बीच चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का विकल्प नहीं मिलता था लेकिन नया अपडेट स्मार्ट स्विच फीचर लाया है।इसकी मदद से यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री एंड्रॉयड से iOS और iOS से एंड्रॉयड फोन्स में ट्रांसफर कर पाएंगे।गूगल का डाटा ट्रांसफर टूल भी जल्द ऐसा विकल्प दे सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें