शर्मनाक : 70 साल की मां ने फूलगोभी तोड़कर खा ली, बेटे ने खंभे से बांधकर पीटा

भुवनेश्वर(ईएमएस)। ओडिशा के केउनझार जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने रिश्तों को तार-तार कर दिया और अपनी ही मां को खंभे से बांधकर कथित तौर पर बुरी तरह पीटा। खबर है कि पुलिस भी मामले में सक्रिय हो गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना ओडिशा के केउनझार जिले की है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक महिला को उसके बेटे ने ही खेत से फूल गोभी तोड़ने के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा। खबर है कि 70 वर्षीय महिला ने अपने छोटे बेटे के खेत से फूल गोभी तोड़कर खा ली थी। इसके बाद विवाद खड़ा हुआ और दोनों के बीच जमकर बहस हुई। बहस के बाद बेटे ने महिला को खंभे से बांधा और बुरी तरह पीटा।इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे गांववालों को भी महिला के बेटे की नाराजगी का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, युवक गांववालों को धमकियां भी दे रहा था। हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि बाद में महिला को बचाया गया और इलाज के लिए वसुदेवपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन