शादी का झांसा देकर 2 साल तक लूटी अस्मत, जब किया विरोध तो…

शादी से किया इनकार, विरोध पर दी जान माल की धमकी

पांच लाख में समझौता करने का बना रहा दबाव

गुरसहायगंज कन्नौज कस्बा के एक मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय युवती ने अपनी सहेली के भाई पर 2 साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। कहां है कि शादी का झांसा देकर 2 साल से दुष्कर्म करता चला रहा है। अब मना कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है।

कस्बा के एक मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहां है कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी उसकी एक युवती सहेली है जिसके घर पर आना-जाना लगा रहता है। इस दौरान सहेली के भाई से उसका संपर्क हो गया। वह फोन पर बातें करने लगा और धीरे-धीरे उसने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी करने का आश्वासन देने लगा। इसके बाद में 2 साल से लगातार दुष्कर्म करता चला आ रहा है। कुछ दिन पहले जब शादी के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया और पांच लाख रुपए देने की बात कह कर चुप रहने को कहा। मामले में परिजनों ने भी शादी करने को कहा तो वह जान माल की धमकी देने लगा। सोमवार को पीड़िता ने कोतवाली में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक