
– नवविवाहिता की अश्लील तस्वीरें की वायरल
अमौली, फतेहपुर । शादी के महज़ दो महीने बाद ही एक नवविवाहिता की जिंदगी में ब्लैकमेलिंग ने भूचाल ला दिया। बांदा की मूल निवासी और वर्तमान में चांदपुर थाना क्षेत्र के भिखनीपुर में ससुराल में रह रही युवती की शादी 1 जून 2025 को हुई थी। शादी से पहले वह पिता के मोबाइल से इंस्टाग्राम इस्तेमाल करती थी, इसी दौरान हरवंशपुर (बांदा) निवासी सुरेन्द्र से बातचीत हुई। आरोप है कि उसने दोस्ती के बाद धमकी देकर अश्लील तस्वीरें हासिल कीं और शादी के बाद भी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता रहा। जब पीड़िता ने पति को बताया, तो पति ने आरोपी से बात की, लेकिन आरोपी ने गालियां देते हुए दावा किया कि युवती उसकी पुरानी प्रेमिका है और वह उसका साथ नहीं छोड़ेगा।
इसके बाद आरोपी ने गंदी तस्वीरें एडिट कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीं। घटना से पीड़िता मानसिक रूप से टूट गई और आत्महत्या तक का विचार करने लगी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।