संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त गुलाम मुस्तफा की तलाश में एनआईए का नागपुर में छापा

पाकिस्तान कनेक्शन मामले में की जांच

नागपुर (हि.स.)। एनआईए की टीम ने गुरुवार को नागपुर में दो जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों से पूछताछ की । यह छापेमारी सतरंजीपुरा और बडी मस्जिद क्षेत्र में की गयी। यह कार्रवाई पाकिस्तान में कुछ समूहों के कनेक्शन मामले में की गई है। एनआईए ने दो लोगों से गहन पूछताछ की है। यह दोनों भी जमात ए रजा से जुड़े बताए जा रहे हैं।

दरअसल, एनआईए जमात ए रजा संगठन के सरगना गुलाम मुस्तफा की तलाश के लिए नागपुर पहुंची। एनआईए को जानकारी मिली थी कि गुलाम मुस्तफा सतरंजीपुरा इलाके में किराए पर रह रहा है। इसके बाद तत्काल यहां दबिश दी गई। इसी के साथ बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले अहमद रजाक और अख्तर रजाक से भी एनआईए ने पूछताछ की। इनमें से एक युवक ने वर्ष 2017 में पाकिस्तान के मौलाना से व्हाट्सएप पर चैट की थी। एनआईए टीम ने संदिग्धों के घरों की तलाशी ली और उनके मोबाइल फोन्स भी जब्त किए। इस कार्रवाई के दौरान नागपुर पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी भी मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के चलते इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यहां एनआईए का सर्च ऑपरेशन तड़के 4 बजे से सुबह 8 बजे तक चला। फिलहाल अहमद और अख्तर के लिए नोटिस चस्पा कर एनआईए की टीम लौट गई है। बहरहाल, एनआईए ने छापेमारी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें