
कानपुर। सच्चा प्यार कभी ओटीपी नहीं मांगता.. और सयारा कभी स्कैमर नहीं होता है.. ये लाइन किसी फिल्म का डायलाग नहीं है बल्कि इन दिनों कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की सोशल हंैंडिल से आम आदमी को हैकरों, स्कैमरों से जागरूक करने के लिये कैंपेन चला रही है। शुक्रवार को ऐसा ही वॉल कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी की गयी। इस वॉल पर पुलिस का लोगो लगा है जिसमें लिखा तुम्हे ट्रस्ट करता हूं.. तुमसे प्यार करता हूं.. लड़की कहती है जो फिर अपना ओटीपी दो.. जिस पर लड़का कहता है तुम सयारा हो या स्कैमर
नीचे कानपुर पुलिस की तरफ से जागरूक करने के लिये चंद लाइने औश्र लिखी लिखी है जिसमें लिखा सच्चा प्यार कभी ओटीप नहीं मांगता है। प्यार करो लेकिन साइबर सुरक्षित रहो।
दरअसल बीते दिनों में कई ऐसे मामले सामने है जब हनी ट्रैप में फंस कर कई लोगों ने बैंक खाते खाली करा लिये। सोशल साइड पहले दोस्ती फिर प्यार और फिर वीडियो कॉलिंग के जरिये अश्लील क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेलिंग और ओटीपी मांग कर फ्राड के कई मामले सामने आये है। ऐसे में कानपुर पुलिस ने यूथ को जागरूक करने के लिये सयारा मूवी की लोकप्रियता को भुनाते हुए इस अपने कैंपेन में शामिल किया है। इस वॉल को लोग खूब पसंद भी कर रहे है।