
हरदोई । सीएम ने की जिले के सभी आठ एमएलए व दो एमएलसी के साथ समीक्षा बैठक कर सड़क, दीर्घ व लघु सेतु और पर्यटन विकास के प्रस्ताव लिए हैं।
मंडलीय समीक्षा बैठकों के क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी में लखनऊ मण्डल के एमएलए व एमएलसी के साथ बैठक में भाग लिया। बैठक में जिले के सभी आठ एमएलए के साथ दोनो एमएलसी ने भाग लिया। सौहार्द पूर्ण वातावरण में सीएम ने सभी से सड़कों और पर्यटन विकास के प्रस्ताव लिए। योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के विकास को लेकर सलाह भी की। आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने त्वरित योजना में सड़कों की स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने पहले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दस-दस करोड़ की लागत की सड़कों के प्रस्ताव देने को कहा। कहा इसके बाद त्वरित में भी देंगे। मुख्यमंत्री ने सभी एमएलए से अपनी विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन विकास से संबंधित कार्यों के प्रस्ताव भी लिए। विधायक आशीष सिंह आशू ने जब बिलग्राम-मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के प्रस्ताव दिए तो मुख्यमंत्री ने ठिठोली करते हुए कहा, क्या अभी भी बिलग्राम क्षेत्र में सड़कें बनने से बची हैं। तुम तो पहले ही बहुत सड़कें बनवा चुके हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधायक से सभी सड़कों के प्रस्ताव लेकर उनको बनाए जाने के लिए जल्द ही बजट जारी करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में राज्यमंत्री रजनी तिवारी, रामपाल वर्मा, माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, प्रभाष कुमार, श्याम प्रकाश, अलका अर्कवंशी, एमएलसी अशोक अग्रवाल एवं अवनीश सिंह उपस्थित रहे।
- जिले से दिए गए माननीयों द्वारा कुछ प्रमुख प्रस्ताव
सभी एमएलए व एमएलसी ने नई सड़कों के निर्माण एवं जर्जर हो चुकी सड़कों के नवीनीकरण एवं सेतु के प्रस्ताव दिए। राज्य मंत्री ने नितिन अग्रवाल ने जानकारी दी कि खेतुई बालाजी मंदिर से पिहानी चुंगी तक पीडब्ल्यूडी द्वारा फोर लेन, नगर में गौशाला से नीर गांव तक पीडब्ल्यूडी द्वारा मार्ग चौड़ीकरण, सांडी रोड़ से फर्दापुर मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा चौड़ीकरण, खदरा रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज के साथ अन्य मार्गों के निर्माण के प्रस्ताव दिए गए हैं। राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि उन्होंने चार बड़े पुल एवं नौ छोटी पुलिया, 54 छोटे बड़े मार्ग के निर्माण के प्रस्ताव दिए। राज्य मंत्री के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने शाहाबाद पाली मार्ग पर आगमपुर की छतिग्रस्त पुलिया की तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को दिए।
अशोक अग्रवाल ने बताया कि कन्हौआ पुल सहित 10 सड़कों का नवीनीकरण व 10 नई सड़कों के प्रस्ताव दिए। रामपालपाल वर्मा ने कहा माल से कोथावां सड़क चौड़ीकरण, कासिमपुर से मदार मार्ग चौड़ीकरण, कछौना से गौसगंज मार्ग चौड़ीकरण, चार लघु सेतु, गोमती नदी पर बेनीगंज से अमर गंज होकर नैमिषारण्य कस्बे को जोड़ने के लिए दीर्घ सेतु दिया गया। बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशू ने बताया गंगा नदी पर बेरिया घाट सेतु व राजघाट एप्रोच मार्ग एवं सेतु, सहिजना-कुरसठ- बालामऊ मार्ग 24 किमी पीडब्ल्यूडी चौड़ीकरण, माधौगंज से शुक्लापुर होकर परचम रसूलपुर मार्ग 17 किमी पीडब्ल्यूडी चौड़ीकरण, खैरुद्दीनपुर से बेरिया नजीर पुर-लोकइयापुरवा मार्ग पीडब्ल्यूडी के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया है।
विधायक प्रभाष ने कहा कि खजुरमई तिराहे से सांडी तक सड़क का चौड़ीकरण, सांडी बाईपास, बरगदिया नाला पुल चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया गया। माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने बताया निकारी से कटरा बिल्हौर मार्ग, सतौथा से मलौथा, सनफरा से रानीखेड़ा, सहित कुल 54 सड़कों के नवनिर्माण की सूची मुख्मंत्री को सौंपी। विधायक ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने का हवाला देते हुए कई सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव भी दिए। रानू ने विधानसभा क्षेत्र के दस प्रमुख धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास के प्रस्ताव भी दिया है। एमएलए श्याम प्रकाश, अलका अर्कवंशी व एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने भी अपने अपने प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ को दिए हैं।