सैमसंग ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M12, जानें कीमत और ऑफर्स

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M12 को लॉन्च कर दिया गया है। इस किफायती फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है और यह सैमसंग एक्सीनोस 850 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इस बजट स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और इसके खास स्पेसिफिकेशन के बारे में…

सैमसंग गैलेक्सी M1: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • गैलेक्सी M12 के भारत में दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। बेस मॉडल जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है की कीमत 10,999 रुपए है। दूसरा वैरिएंट, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है की कीमत 13,499 रुपए है।
  • फोन अट्रैक्टिव ब्लैक, एलिगेंट ब्लू और ट्रेंडी एमरल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 18 मार्च से शुरू होगी और इसे अमेजन, सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक कार्ड उपभोक्ताओं को 1,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M1: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग का गैलेक्सी M12 एंड्रॉयड-बेस्ड वन यूआई कोर ओएस पर चलता है और डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच एचडी प्लस टीएफटी इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशो 20: 9 है।
  • फोन एक्सीनोस 850 प्रोसेसर से लैस है और इससे 6 जीबी तक की रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2- मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर, और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वाटरड्रॉप नॉच में फिट है।
  • गैलेक्सी M12 में 6000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 58 घंटे तक का टॉक टाइम मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 164.0×75.9×9.7 मिमी है और वजन 221 ग्राम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें