नाबालिग बेटियों ने इज्जत के लिए मौत चुनी
शीर्षक – गैंगरेप से पहले शराब पिलाई, फिर वीडियो बनाया
…….घाटमपुर में दिल दहला देने वाली वारदात….
बेर के पेड़ से लटककर दो लड़कियों ने आत्महत्या की, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर हो रही है जांच
कानपुर। घाटमपुर में ईंट-भट्ठे पर हुई सनसनीखेज वारदात में तीन लोगों ने 14 और 16 साल की दो बहनों को शराब पिलाकर उनके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान अश्लील वीडियो भी बनाया। शाम को दोनों किशोरियों के शव पास ही एक पेड़ से लटके मिले। रात को परिवार के लोग तलाश करते हुए खेतों पर पहुंचे तो दोनों के शव पेड़ से लटकते देख सन्न रह गए। परिवार के लोगों ने भट्ठा ठेकेदार समेत तीन लोगों पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए घाटमपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है। ठेकेदार के मोबाइल से कुछ अश्लील वीडियो भी मिले हैं। इसमें दोनों बहनें दिख रही हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भट्ठा, खेत और आसपास इलाके में छानबीन करके साक्ष्य जुटाए। पूरा मामला घाटमपुर के बरौली इलाके का है।
दोनों लड़कियां रिश्ते में बहनें थीं। दोनों के परिवार मूलरूप से हमीरपुर के रहने वाले हैं। वो घाटमपुर के बरौली में एलआईसी भट्ठा पर मजदूरी करते थे। परिजनों के मुताबिक, दोनों बहनें ज्यादातर समय साथ ही रहा करती थीं। बुधवार शाम को दोनों घर के बाहर निकली थीं। देर तक घर नहीं लौटीं तो परिवार के लोगों ने खोजबीन की। परिवार के लोग भट्ठा की तरफ पहुंचे। रात करीब 12 बजे यहां खेत में बेर के पेड़ पर दोनों के शव लटके दिखे। इससे हड़कंप मच गया। परिवार ने दोनों शव नीचे उतारे। पुलिस को सूचना दी। करीब 12.30 बजे डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार, घाटमपुर थाना प्रभारी, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पिता ने यूं खोला पूरा राज
पुलिस के सामने पिता ने रो रोकर पूरी दास्तां सुनाई। उसने बताया दो रोज पहले भट्ठा ठेकेदार के बेटे रज्जू और ठेकेदार के भांजे संजय ने गैंगरेप से पहले उसकी बेटियों को जबरन शराब और बीड़ी पिलाई गई। उनका अश्लील वीडियो भी बनाया। दोनों बेटियों ने इसकी जानकारी घर पर दी थी। इस पर उसने विरोध किया तो भट्ठा ठेकेदार के बेटे रज्जू और ठेकेदार के भांजे संजय ने मंगलवार को उसकी बेटियों को घर से खींचकर गिरा-गिरा कर पीटा। इसके बाद मुंह बंद करने के लिए कहा। कहा कि मेरे पास लाखों रुपए हैं। बेटियों की जिंदगी चाहते हो तो अपना मुंह बंद कर लो। इतना कहते हुए पिता फफक-फफक कर रो पड़ा। पुलिस कर्मियों के पैर छूते हुए बोले- साहब हमें इंसाफ चाहिए। हमें धमकाया गया था कि अगर बेटियों की बदनामी हुई तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगे। बेटियों से कोई शादी भी नहीं करेगा। इसलिए वह उस समय चुप रहा।
पिता ने बताया कि बुधवार रात को बेटी ने खाना बनाया और अपनी मां और हमें खाना दिया। कहा कि बाबू पहले खाना खा लो। इसके बाद टॉयलेट के बहाने वह अपनी पारिवारिक चचेरी बहन के साथ खेत की तरफ निकल गई और फिर लौटकर नहीं आई। हमें क्या पता था कि वो मरने जा रही है। एक दुपट्टा को चीरकर दो फंदे बनाए थे। उन्हीं से लटकी हुई मिलीं।”
कपड़े और शरीर पर लगी मिट्टी के सैंपल लिए
खेत और भट्ठा पर फॉरेंसिक टीम ने करीब दो घंटे तक साक्ष्य जुटाए। लड़कियों के कपड़े और उनके शरीर पर लगी मिट्टी के सैंपल लिए गए हैं। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल गैंगरेप और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराएं लगाईं हैं। जांच के बाद और तथ्य सामने आने पर धाराएं बदली भी जा सकती हैं।
अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग के सबूत
परिवार के लोगों ने आरोप लगाए कि ठेकेदार ने उनकी बच्चियों के नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिए थे। ये फुटेज दिखाकर दोनों को ब्लैकमेल किया जा रहा था। उनका यौन उत्पीड़न किया जा रहा था। पुलिस ने जब ठेकेदार को पकड़कर उसका मोबाइल जांचा, तो उसमें कुछ अश्लील क्लिपिंग भी मिली हैं। इनमें लड़कियां दिख रही हैं। ये वीडियो कितने पुराने हैं, यह जांचने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।
चाची ने भी बयां की हैवानियत
गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग बहनों की चाची ने बातचीत में बताया कि ईंट भट्ठे का ठेकेदार आए दिन उनकी भतीजियों को परेशान करता था। कल वह बाजार सब्जी खरीदने गई थी। जब बाजार से लौटी तो लड़की ने उनसे बताया था कि ठेकेदार ने साथियों संग मिलकर उन्हे शराब पिलाई और दुष्कर्म किया, जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया था। किसी से शिकायत करने पर ठेकेदार ने नाबालिगों के एकलौते भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसपर नाबालिग डरी हुई थी। उन्होंने चाची से आपबीती बताई तो चाची ठेकेदार के पास शिकायत करने पहुंची तो ठेकेदार ने चाची के साथ रात में मारपीट भी की थी। इसके बाद वह घर लौट आई थी।
पांच लाख रुपए ले लो किसी को मत बताना
मृतका के नाना ने बताया कि आरोपी ठेकेदार ने उनसे कहा था, की पांच लाख रुपए ले लो और मामले को यहीं पर खत्म कर दो। इस पर नाना ने कहा- रुपए अपने पास रखो, तुमने जो किया है, वो माफी लायक नहीं है। इस पर ठेकेदार ने उनसे कहा की रुपए खर्च करके वह खुद और अपने बेटे को बचा लेगा। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार के मुताबिक, वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग का मामला लग रहा है।
ज्वाइंट कमिश्नर ने दिया कार्रवाई का भरोसा
गुरुवार को एडिशनल सीपी हरिशचंद्र घाटमपुर पहुंचे। खेत और भट्ठा के आसपास लोगों से पूछताछ की। बयानों की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। खेतों में करीब 300 मीटर के दायरे में टीम लगाकर सबूत इकट्ठा किए गए। उसके बाद मृतका के परिजन से मुलाकात की। ज्वाइंट कमिश्नर को देख मृतका की मां बिलख बिलख कर रो पड़ी। कमिश्नर ने उन्हें हर संभव मदद और दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया।
भठ्ठे पर एक बटालियन पीएसी तैनात
घटना के बाद से भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूरों में गुस्सा है। इसे देखते हुए भट्ठे पर एक बटालियन पीएसी तैनात की गई है। भठ्ठे पर पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।