11 दिसंबर को आस्ट्रेलिया से गाजियाबाद वापस आए परिवार के 4 सदस्य संक्रमित, जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल

 बृहस्पतिवार को 2000 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर सात लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें गौर ग्रीन सिटी में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित मिले हैं। यह पूरा परिवार 11 दिसंबर को आस्ट्रेलिया से वापस गाजियाबाद लौटा है। परिवार में 81 साल के एक बुजुर्ग भी संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा एक महिला एवं उसकी दो बेटियां भी संक्रमित हुई हैं। इसके बाद पूरे इलाके में टेस्टिंग एवं ट्रेसिंग का काम तेज कर दिया गया है। साथ ही चारों लोगों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं l

स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि यह चारों केस ओमिक्रोन के हो सकते हैं।  इसके अलावा यूके से लौटे एक 24 वर्षीय युवक की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक राजनगर और एक विजयनगर के व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गाजियााबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया पिछले पांच महीने बाद 24 घंटे में सात लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं और उक्त इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही टीके से वंचित लोगों को ट्रेस करते हुए इन इलाकों में विशेष तौर पर टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें