युवान कराटे स्कूल के 15 खिलाड़ियों ने बेल्ट परीक्षा की उत्तीर्ण

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। शास्त्री नगर इलाके के महेंद्र एन्कलेव स्तिथ युवान कराटे स्कूल के 15 खिलाडियों ने बेल्ट परीक्षा उत्तीण की l युवान कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच कृष्ण रावत ने बताया कि यह प्रशिक्षण 28 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक चला, जिसमें 15 खिलाडियों ने यह परीक्षा पास कीl परीक्षा में अशविक पवार, दिव्यान्श चौधरी, मायरा, शफीक अहमद, रिषभ चौहान, मायरा वत्स ने येलो बेल्ट प्राप्त की और भव्य चौधरी ने ऑरेंज बेल्ट प्राप्त की एवं भूमिका युगल, आयान्श प्रधान,निखिल कुमार ने ग्रीन बेल्ट फस्ट और वेदान्स माथुर को ग्रीन बेल्ट द्वितीय मिली, वहीं दूसरी तरफ पतविन्दर सिंह ने ब्लू बेल्ट द्वितीय और दीपिका रावत ने ब्लू बेल्ट तृतीय हासिल की। स्कूल के महासचिव राधा रावत ने बताया की यह बेल्ट परीक्षा 3 घंटे तक चली, जिसमें सभी खिलाडियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया। इस मौके पर युवान कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों लक्ष्मी वर्मा, महेश सोनी, अजय त्यागी, विजय त्यागी और सिल्वर शाइन स्कूल के प्रिन्सिपल प्रियदर्शन वशिष्ट ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें