‘संभव’ में आयी 1571 शिकायतें, 1225 का किया निस्तारण

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। ‘संभव’ नामक कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को समस्त जनपदों में जन-सुनवाई आयोजित हुयी, जिसमें 33/11 केवी उपकेन्द्र, वितरण खंडों एवं मंडलों में कुल 1571 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिसमें से 1225 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। मंगलवार को प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन विक्टोरिया पार्क मेरठ में जन-सुनवाई करेंगे।

प्रबंध निदेशक ने बताया, लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रदेश सरकार अत्यधिक संवेदनशील है। ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री के निदेर्शानुसार लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिये ‘संभव’ नामक कार्यक्रम के अंतर्गत जन-सुनवाई आयोजित की जा रही है, जिससे लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित समाधान उनके घर-द्वार के निकट कराने के उद्देश्य से नजदीकी बिजलीघर पर भी जन-सुनवाई आयोजित की जा रही है। अब उपभोक्ता अपनी शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण प्रत्येक सोमवार को प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक 33/11 केवी बिजलीघर पर जहाँ संबंधित सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता उपस्थित रहेंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, लोगों की विद्युत संबंधी शिकायतें एवं समस्याओं का निराकरण कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें