
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।जिले में शांति व्यवस्था ड्यूटी ,यातायात ड्यूटी आदि महत्वपूर्ण ड्यूटी पर लगे होमगार्ड्स द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग करने पर 41 होमगार्ड्स के जवानों को डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स आगरा संजीव कुमार शुक्ल द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र को जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश द्वारा देकर होमगार्ड्स के जवानों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट सम्मान पत्र लेने वालो में होमगार्ड आसिम हुसैन, राजेंद्र सिंह, निपेंदर तोमर, रईस अनवर, दानिश, राजकुमार आदि रहे। इस मौके पर एडीसी सतेंद्र सिंह, बी ओ गंगा शरण, प्रधान लिपिक मुजीबुर्रहमान, शेर सिंह, ब्रह्मपाल सिंह आदि मोजूद रहे।