66 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर : योगी सरकार के प्रशासनिक फेरबदल से हड़कंप… देखें पूरी लिस्ट किसको कहां मिली पोस्टिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 66 पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. यह स्थानांतरण एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल का हिस्सा है. इसमें विभिन्न जिलों और विभागों में अधिकारियों की नई पोस्टिंग की गई है.

उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव नियुक्ति व कार्मिक आईएएस एम देवराज ने हाल में DPC के बाद तहसीलदार से प्रोन्नन्त हुए 63 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.

Photo Credit: ETV Bharat

अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट 1  

इसके साथ ही तीन अन्य पीसीएस अफसरों का तबादला किया है. सीनियर पीसीएस और आईएएस अफसरों के तबादले को लेकर होमवर्क जारी है. आगरा एसडीएम श्रद्धा पांडेय को आगरा नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है. श्रावस्ती उपजिलाधिकारी प्रदुमन कुमार को कानपुर देहात में एसडीएम बनाया गया है. शाहजहांपुर एसडीएम जयप्रकाश यादव को सहारनपुर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है.

Photo Credit: ETV Bharat

अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट 2  )

चंदौली उपजिलाधिकारी अजीमत कुमार सिंह द्वितीय को बरेली विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है. उन्नाव एसडीएम रामशंकर सिंह को गाजियाबाद में एसडीएम नियुक्त किया गया है. बलिया एसडीएम घनश्याम भारतीय को ललितपुर एसडीएम के रूप में तैनात किया गया है.

Photo Credit: ETV Bharat

अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट 3 

वहीं बांदा एसडीएम लखन लाल सिंह राजपूत को अयोध्या में उपजिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. शाहजहांपुर के एसडीएम पैगाम हैदर को हमीरपुर में उपजिलाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. आजमगढ़ एसडीएम कमल कुमार सिंह को औरैया एसडीएम के रूप में तैनाती मिली है. गोरखपुर एसडीएम निशा श्रीवास्तव को गोरखपुर में ही तैनात किया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक