जहाँगीराबाद में 66वीं जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित

पहलवानों ने आजमाए दाव पेंच

भास्कर समाचार सेवा

जहाँगीराबाद। नगर के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालयों की 66 वीं जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के लखावटी, खुर्जा, बुलंदशहर सिकंदराबाद व अनूपशहर से करीब 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहां कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रतिभा निखारना उसके व्यक्तित्व को एक अलग पहचान देता है। खेलों के माध्यम से भारत सरकार बहुत सारी नौकरियों में भर्तियां करती है। अतः खिलाड़ी को पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिता प्रभारी विकास दीक्षित ने आए हुए सभी क्षेत्रों से प्रतिभागियों की पात्रता की जांच की।

बालक वर्ग में ये रहे विजेता

प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में अनूपशहर से 57 किग्रा. में गोविंद प्रथम, 61 किग्रा. में लखावटी से समीर प्रथम, 65 किग्रा. में सिकंद्राबाद से बादल यादव प्रथम, अंडर 71 किग्रा. में सिकंदराबाद से विकास प्रथम, अंडर 72 किग्रा. में धर्मेंद्र सिकंद्राबाद से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अंडर 17 आयु वर्ग में बालक वर्ग में अनूपशहर से 45 किग्रा. में आदेश शर्मा प्रथम, 48 किग्रा. में अनूपशहर से जतिन प्रथम, 51 किग्रा. में अनूपशहर से सोनू प्रथम, 55 किग्रा. में अनूपशहर से कपिल सिंह प्रथम, 60 किग्रा. में अनूपशहर से आदेश कुमार प्रथम, 65 किग्रा. में सिकंद्राबाद से चाहत यादव प्रथम, 70 किग्रा. में यशपाल सिंह खुर्जा प्रथम, 80 किग्रा. में सिकंदराबाद से कैलाश प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक वर्ग में 35 किग्रा. में अनूपशहर से कृष्णन प्रथम, 38 किग्रा में अनूपशहर से नितिन प्रथम, 40 किग्रा. में अनूपशहर से मयंक प्रथम, 44 किग्रा. में अनूपशहर से मनीष प्रथम, 48 किग्रा. में लखावटी से पवन प्रथम, 52 किग्रा. में खुर्जा से सौरव सिंह प्रथम, 57 किग्रा. में अनूपशहर से तरुण कुमार प्रथम, 62 किग्रा. में सिकंद्राबाद से भरत प्रथम स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में अव्वल रही प्रतिभागी
अंडर-19 बालिका वर्ग में 52 किग्रा. में अनूपशहर से खुशनुमा प्रथम, 53 किग्रा. में अनूपशहर से कनक प्रथम, 55 किग्रा. में अनूपशहर से सर्वेश प्रथम, 57 किग्रा. में अनूपशहर से निशा चौधरी प्रथम, 59 किग्रा. में सिकंद्राबाद से स्वाति यादव प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जितेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, दीपचंद, मनोज कुमार, कैलाश पंवार आदि का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें