सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा केशव मौर्य का आवास

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के बाहर 69 हज़ार शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर धरना दे रहे, अभ्यर्थियों ने बताया कि जिस तरह से मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है हमारी मांग है कि उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री जी से बात कर हम लोगों की रिटर्न सबमिशन दाखिल करवा कर कानूनी प्रक्रिया से बचाए।

नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों का कहना है की सरकार कहती है कि हम पिछड़े दलित के साथ हैं 4 साल से हम सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं और जो सुप्रीम कोर्ट से हमें डर था वही हो रहा है और सरकार पूरी तरह से सामान्य अभिव्यक्तियों के साथ है।

हम पिछड़े दलित को सड़कों पर लाठी खाने के लिए छोड़ दिया गया है हमें 5 किलो राशन देने योग्य ही समझा जा रहा है और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से निवेदन है कि हमारी हमारा साथ देते हुए हमें नियुक्ति पत्र दिलवाएं कल कोर्ट में हियरिंग हुई थी और माननीय न्यायधीश महोदय ने बोला है कि 23 तारीख को फिर एक बार हम सुनेंगे और मीडिया में माहौल बनाया जा रहा है कि स्टे हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें