पीलीभीत जिले में हर्षाेंउल्लास के साथ मना 77वां स्वतन्त्रता दिवस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिले भर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए। जनपद में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट परिसर में ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी देने के लिए गन्ना राज्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक समेत अफसर मौजूद रहे। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्टेªट में ध्वाजारोहण किया, इसके साथ ही जनपद के सरकारी, अर्द्धसरकारी भवनों पर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि कडे़ संघर्ष के बाद यह आजादी मिली है और इसको संजोय रखना सबका कर्तव्य है।

देश व समाज के हित में अपने दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर भारतवासी पूरे हर्षाेउल्लास के साथ इस अवसर को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। 76 वर्षांे में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जन कल्याण की विभिन्न योजनायें चलाकर समाज के अन्तिम पायदान तक खडे़ प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति का भरकस प्रयास किया गया।

तिरंगे को सलामी देने के लिए मौजूद रहे गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों में विजयी प्रतिभागियों बच्चों को गांधी सभागार में प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। सुबह 8ः00 बजे जिलाधिकारी ने वाल्टन क्लब में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने शहीद पार्क बल्लभ नगर में शहीदों को नमन करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किये। नगर मजिस्टेªट सुनील कुमार सिंह ने शहीद दामोदर पार्क में श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह ने वृ़द्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को फल वितरित किये। जनपद की 75 ग्राम पंचायतों के भवनों में जनसुविधा केन्द्र व अन्य मूलभूत सुविधाओं से लैस आदर्श ग्राम सचिवालय में ध्वाजारोहण किया गया।

पुलिस लाइन में गन्ना राज्यमंत्री ने फहराया तिरंगा प्यारा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग संजय सिंह गंगवार ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान का गायन प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सजीव प्रसारण को देखा गया। आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 77वें स्वतंत्रता दिवस को मना रहे हैं। राज्यमंत्री ने पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया। कलेक्टेªट में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन मंसूर अहमद शम्सी ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्टेªट सुनील कुमार सिंह व जनपद स्तरीय अधिकारी व गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले