गर्ल्स होटल में दरिन्दे की करतूत, लगाता था गुप्त कैमरे; बनाता था वीडियो फिर करता था नीलाम….

चेन्नई। तमिलनाडु के एक महिला हॉस्टल में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर किराए पर कमरा लेने वाली महिलाएं सोच भी नहीं सकती थी की उनकी हर एक्टिविटी रिकॉर्ड हो रही है. आप को बता दें महिला हॉस्टल में नौ गुप्त कैमरे पकडे गए. जो ऐसी जगह लगे थे आप सपने में भी नहीं सोच सकते। बता दें  तमिलनाडु के अदम्बक्कम स्थित महिला हॉस्टल में का ये पूरा मामला है. हैरानी की बात तो ये है कि ये कैमरे बाथरूम के प्लग सॉकेट में भी लगाए गए थे। यह हॉस्टल संपथ राज (48) द्वारा चलाया जाता है। अभी तक यहां 9 हिडन कैमरे मिले हैं।

आरोपी संपथ राज

बाथरूम के सॉकेट में, बल्ब में और  हैंगर तक में लगे थे कैमरे

आरोपी ने हॉस्टल में कैमरे न केवल बाथरूम के सॉकेट में बल्कि बल्ब, हैंगर तक में लगाए थे। उसने अपने हाथों की घड़ी तक में हिडन कैमरा लगाया था। महिलाओं का कहना है कि संपथ आए दिन उनके कमरों में आया करता था, वह अपनी काली और लाल घड़ी से उनकी फिल्मिंग करता था। केंद्रीय अपराध शाखा द्वारा दायर भूमि अधिग्रहण मामले में आरोपी संपथ ने सोशल मीडिया पर महिलाओं को किराए पर घर देने के लिए विज्ञापन निकाला था। नवंबर के पहले महीने में 6 महिलाओं ने तीन कमरे किराए पर लिए। संपथ ने एक अन्य व्यक्ति से किराए पर घर लिया था और महिलाओं से कहा कि वह अपने परिवार के साथ कहीं जाने वाला है। लेकिन महिलाओं को उसने वही मकान किराए पर दे दिया और उनके आने से पहले कैमरे लगा दिए।

Image result for गुप्त कैमरे इन गर्ल्स हॉस्टल

साउंड एक्टिवेट वाले कैमरे बाथरूम में लगाए

वहीं जिस व्यक्ति के बारे में उसने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ चला जाएगा, वह कहीं नहीं गया। वह भी उसी बिल्डिंग में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि संपथ इंजीनियर है तो उसे पता था कि कैमरे किस प्रकार लगाए जाएं ताकि किसी को उनके बारे में पता न चले। उसने साउंड एक्टिवेट वाले कैमरे बाथरूम में लगाए थे। जैसे ही बाथरूम में पानी और खिड़की की आवाज आती तो वह फिल्मिंग शुरू कर देते। पुलिस का कहना है कि बाथरूम में लगे कैमरे एक्टिव हैं लेकिन कोई फुटेज रिकॉर्ड नहीं की गई है। पुलिस ने कहा कि संपथ नकली चाबी की सहायता से फ्लैट के अंदर जाता था। वह उस वक्त जाता था जब वहां कोई नहीं होता था। वहां जाकर वह फुटेज एकत्रित करता और अपने फोन या फिर लैपटॉप में उन्हें ट्रांसफर करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Image result for गुप्त कैमरे इन गर्ल्स हॉस्टल

ऐसे बरते सावधानी 

  • कमरे में रखी हर चीज की जांच करें, पायदान और चटाई की भी।
  • -हर वो चीज देखें जो अलग लगे जैसे फूलों का गुलदस्ता, फोटोफ्रेम और कमरे में लगी अन्य तस्वीरें।
  •  फूलों के गुलदस्ते के अंदर देखें और ऐसी जगहों की भी जांच करें जहां माइक्रोफोन ट्रांसमीटर छिपाया जा सकता हो।
  • संबंधित जगह पर लगी सभी तारों की भी जांच करें।
  • कमरे की लाइट बंद करके देखें कि कहीं कुछ चमक न रहा हो, जैसे कोई लाइट क्योंकि वह कैमरे की लाइट भी हो सकती है।
  • संबंधित जगह पर ध्यान से सुनें कि कहीं से कोई आवाज न आ रही हो।
  • लाइट बंद करके कमरे में लगे शीशों की जांच टॉर्च की सहायता से करें। इससे शीशे के पीछे छिपे कैमरे दिख जाते हैं।
  • फ्लैश लाइट से भी देखें कि कहीं कोई लाइट रिफ्लेक्ट तो नहीं हो रही।
  • आरएफ सिग्नल डिटेक्टर और बग डिटेक्टर की सहायता से भी परिसर की जांच करें।
  • अलमारियों और खिड़की के ऊपर की जगहों की भी जांच करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना