मेगा कैम्प में हुआ 92 प्रतिशत शिकायतों का समाधान

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमांचल वि.वि.नि.लि. के अन्तर्गत गुरुवार को मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर जनपद में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। मेगा कैम्पों में भारी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं ने प्रतिभाग किया।

शिविरों में मेरठ क्षेत्र से 39, गाजियाबाद क्षेत्र 313, बुलन्दशहर क्षेत्र 169, सहारनपुर क्षेत्र 234, नोएडा क्षेत्र 05 एवं मुरादाबाद क्षेत्र से 432 आवेदन बिल, मीटर, स्थाई विच्छेदन, नये संयोजन, विद्युत चोरी के निर्धारण सम्बन्धी एवं अन्य प्रकरण से सम्बन्धित प्राप्त हुए। प्राप्त शिकायतों में 1098 (लगभग 92 प्रतिशत्) शिकायतों का समाधान अधिकारियों द्वारा तत्परता से मौके पर कर दिया गया। इस सम्बन्ध में प्रबंध निदेशक चैत्रा वी. ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार एवं प्रथम शुक्रवार को कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। माह के प्रथम मंगलवार व प्रथम शुक्रवार को अवकाश होने की दशा में मेगा कैम्पों का आयोजन अगले कार्य दिवस में आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। उपभोक्ताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में कैम्पों में प्रतिभाग कर लाभ उठायें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक