शहंशाह खान ने ब्राह्मण बन युवती से की शादी, पोल खुलने पर नशीली दवा खिलाकर पीटा !

भले ही योगी सरकार लव जिहाद पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कानून लेकर आई हो लेकिन इसके बावजूद भी लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ जिहादी किस्म के लोग अब भी इस बड़े अपराध को लगातार अंजाम दे रहे हैं. ये लोग अपना मजहब छिपाकर हिंदू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं और फिर शादी करके धर्मांतरण के लिए उन्हें मजबूर करते हैं.. इसी बीच ताजा मामला बहराइच जिले के विशेश्वरगंज इलाके से सामने आया है. जहाँ महराजगंज से आई एक युवती ने अपने पति के ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.

युवती का आरोप है कि सरकाही गाँव के शहंशाह खान नाम के युवक ने उसके साथ हिंदू बनकर कर प्रेम किया और फिर खुद को ब्राह्मण बता कर उससे शादी कर ली. पति के घर पहुँचने के बाद युवती को जब असल सच्चाई पता चली तो उसके पैरों के नीचे से जीमन खिसक गई. क्यों कि जिस युवक से उसने प्रेम विवाह किया है वो हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम था.

जब युवती ने इस बात का विरोध किया युवक ने उसके साथ नशीली गोली खिलाकर जबरन यौन शोषण किया. आरोप है कि युवक लगातार कई दिनों तक उसे हाई पावर डोज की नशीली दवाइयाँ खिलाकर उसे बंधक बनाकर रखा. यही नहीं, युवती के विरोध करने पर युवक और उसके परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई भी की.

तो वहीं युवती का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बुधवार को बताया कि महराजगंज के नौतनवा इलाके की रहने वाली, स्वयं को हिन्दू बता रही 22 साल की एक युवती ने 18 मई को बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज में शिकायत दर्ज कराई कि थाना क्षेत्र के सरकाही गाँव के रहने वाले मुस्लिम युवक शहंशाह खान ने खुद को हिन्दू बताते हुए उससे जबरदस्ती शादी की है. महिला का आरोप है कि शहंशाह उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाता है और शहंशाह के परिवार के कल्लन और सद्दाम उसे मारते पीटते हैं. लिहाज़ा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

अब सवाल ये है कि आखिर भोली भाली युवतियों के साथ लव जिहाद जैसा अत्याचार कब रूकेगा. क्यों कि कानून बनने के बाद भी लवजिहादी खुलेआम इस अपराध को अंजाम देना नहीं छोड़ रहे हैं.

खबरें और भी हैं...