ऑनलाइन मीटिंग में सांसद से बड़ी चूक, कैमरे के सामने कर दी गंदी हरकत !

कनाडा में हाईलेवल मीटिंग के दौरान जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है. वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक, सांसद डिजिटल मीटिंग के दौरान कैमरे के सामने कॉफी के कप में पेशाब करते नजर आए. ये हरकत अनजाने में थी, या जानबूझकर इसकी पुष्टि कोई नहीं करता है, लेकिन एक माह में दूसरी बार हाईलेवल मीटिंग में ऑन कैमरा सांसद ने ऐसी हरकत की, जिसकी वजह से सांसद ही नहीं, बल्कि मीटिंग में जुड़े अन्य सदस्यों के लिए भी शर्मनाक स्थिति बन गई.

जब इस मामले में विवाद बढ़ने लगा कि कनाडा सांसद विलियम अमोस ने अपनी इस हरकत पर माफी मांगी है. गुरुवार रात सांसद अमोस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘पिछली रात हाउस ऑफ कॉमन्स की कार्यवाही के दौरान मैंने गलती से एक गैर-सार्वजनिक काम किया था.मैंने मीटिंग के दौरान ही पेशाब कर दिया और बाद में मुझे यह याद आया कि मैं कैमरे पर ही था सांसदृ ने आगे लिखा कि मैं अपने कृत्य से बहुत शर्मिंदा हूं और उन्होंने जो भी देखा है, उसके लिए मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। सांसद के मुताबिक यह आकस्मिक हुआ और लोगों को दिखाई नहीं दे रहा था, फिर भी यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और और मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं.

कनाडा के सांसद विलियम अमोस ने कहा कि जॉगिंग से लौटने के बाद मैं कार्यस्थल पर पहने जाने वाले कपड़े बदल रहा था इस दौरान मेरा वीडियो गलती से ऑन हो गया। सांसद ने आगे कहा कि अनजाने में हुई इस चूक के लिए मैं हाउस ऑफ कॉमन्स के अपने साथियों से माफी मांग रहा हूं. यह चूक निश्चित तौर पर अनजाने में हुई थी। आइंदा ऐसी चूक दोबारा नहीं होगी.