एप्पल ने धमेदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया Mac Mini, जानिए इसमें क्या है खास…

एप्पल ने 2018 के दूसरे हार्डवेयर इवेंट में Mac Mini को लॉन्च किया है. Mac Mini में 6 कोर का प्रोसेसर है और यह पहले के मॉडल के मुकाबले पांच गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है. Mac Mini में 64 जीबी स्टोरेज है और इसे 2 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने इसमें T2 सिक्योरिटी चिप दी है. कनेक्टिविटी के मामले में कंपनी ने Mac Mini में इथरनेट, थंडरबोल्ट पोर्ट, HDMI और USB A पोर्ट दिया है.

Mac Mini की कीमत $799 है (58,800 रुपए) है. Mac Mini अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होगा. इसके अलावा एप्पल ने इस इवेंट में MacBook Air 2018 भी ल़ॉन्च किया है. नए Mackbook Air 2018 को आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा. वहीं, इसे कंपनी 7 नवंबर से उपलब्ध कराएगी. MacBook Air की शुरुआती कीमत $1199 (लगभग 88,114 रुपए) होगी.

Image result for एप्पल ने Mac Mini, जानिए इसमें क्या है खास...

Mac mini के स्पेसिफिकेशन्स

2018 Mac mini में क्वॉड-कोर या 6-कोर 8th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 4.6GHz तक है. यूजर्स 64GB रैम तक सेलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि भारत में केवल 8GB रैम को ही उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही ग्राहकों को यहां 2TB तक स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलेगा. हालांकि भारत में केवल 128GB/ 256GB का ही ऑप्शन ग्राहकों के पास रहेगा.

ऐपल ने नए Mac mini में ढेरों I/O पोर्ट दिए हैं. इसमें चार थंडरबोल्ट 3 USB टाइप-C (v3.1) पोर्ट्स, एक HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB टाइप-A (v3.0) पोर्ट्स, एक ऑडियो जैक और Gigabit इथरनेट का सपोर्ट मौजूद है. पोर्ट्स के साथ Mac mini 4K और 5K तक थंडरबोल्ट डिस्प्ले को सपोर्ट करता है.

75,900 रुपये वाले बेस मॉडल की बात करें तो इसमें 3.2GHz क्वॉड-कोर इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, 8GB 2666MHz रैम और 128GB SSD स्टोरेज मिलेगा. इससे महंगे Mac mini मॉडल की बात करें तो इसमें 3.0GHz 6-कोर इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 8GB 2666MHz रैम और 256GB SSD स्टोरेज मिलेगा.

सारे नए मैक मिनी मॉडल्स Intel UHD ग्राफिक्स 630 के साथ आएंगे और इनमें 3-डिस्प्ले तक का सपोर्ट मिलेगा. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें 802.11ac और ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट मिलेगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट