
किच्छा। भाजपा के शासन काल में प्रत्येक क्षेत्र का समान विकास हो रहा है, जबकि कांग्रेस के पार्टी ने हमेशा जातिगत आधार पर विकास कार्यों को किया। जनता विकास की सोच रखने वाली पार्टी को पहचान चुकी है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार पुनः प्रदेश की सत्ता की कमान भाजपा को सौंपने का काम करेगी।
उक्त वक्तव्य युवा भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने ग्रामसभा दरऊ बीडीसी सदस्य पप्पू खान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री रहे तिलकराज बेहड़ द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा के चले क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। कार्यक्रम में ग्रामसभा प्रतिनिधि शमीम अहमद, अमर सिंह, शरीफ अहमद, इफ्ताखर मियां, मुरारी लाल, श्याम लाल, उकैल अहमद, दूल्हा अहमद, शरीफ अहमद, राम दयाल, शफी अहमद, फरीद खां, महबूब कुरैशी, अशफाक कुरैशी आदि उपस्थित थे।













