सेंसेक्स 35148 अंक तक फिसला, निफ्टी 85 अंक लुढ़का

मुंबई । कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला और देखते ही देखते 335 अंकों की भारी गिरावट में चला गया। बीएसई का 30 कंपनियों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने सुबह 18.11 अंकों की तेजी के साथ 35,492.62 अंक पर कारोबार की शुरुआत की थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 14.75 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,670.95 पर खुला था। अब तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 35,148.56 अंक पर कारोबार कर रहा है औऱ अब तक इसमें -325.95 अंक या -0.92 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। निफ्टी भी 10,570.65 अंक पर -85.55 अंक या -0.80 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहा है। बता दें कि पिछले दो दिनों से शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार को भी सेंसेक्स 300.37 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35,474.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 107.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,656.20 पर बंद हुआ था। बुधवार को भी बाजार पर दबाव रहा और दूसरे दिन लगातार बाजार में 335 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

सेंसेक्स 35,148.56 अंक पर कारोबार कर रहा है औऱ अब तक इसमें -325.95 अंक या -0.92 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। निफ्टी भी 10,570.65 अंक पर -85.55 अंक या -0.80 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहा है। निफ्टी की 20 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 29 कंपनियों के शेयर्स लाल निशान में भारी गिरावट दर्ज कर चुके हैं। बीएसई पर 17 कंपनियों के शेयरों में लिवाली हावी रही, तो वहीं 13 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दौर जारी है। अब तक के कारोबार के दौरान, शुरुआती कारोबार में डॉ. रेड्डी के शेयर्स में 6.44 फीसदी, स्पाइस जेट 5.88 फीसदी, रेट एयरवेज 5.45 फीसदी, येस बैंक के शेयरों में 2.16 फीसदी, एशियन पेंट में 2.10 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.93 फीसदी, ओएनजीसी में 1.64 फीसदी और सन फॉर्मा में 1.14 फीसदी की तेजी देखी गई है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम में भी 3.97 फीसदी, बीपीसीएल में 3.53 फीसदी, आईओसी में 3.06 फीसदी की तेजी देखी गई है। टेक महिंद्रा में 2.68 फीसदी, आयशर मोटर्स में 2.48 फीसदी, टीसीएस में 2.42 फीसदी और एचसीएल टेक में भी 2.22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि एलटीआई के शेयर 5.32 फीसदी, रैडिको 4.59 फीसदी, इन्फी 3.93 फीसदी, इन्फोसिस के शेयर्स में 2.04 फीसदी, टीसीएस में 1.79 फीसदी, विप्रो में 1.60 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.07 फीसदी और बजाज ऑटो में 0.85 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट