मेहनवन गोंडा – एक तरफ सरकार के नुमाइंदे सभी गावों को पक्की सड़क से जोड़ने का दावा पेश करते है तो वहीं दूसरी तरफ गाँव में पक्की सड़क ना होने को ले कर ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है] मामला गोंडा जिले के विधान सभा मेहनवन से जुड़ा है।
विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे तेंदुआ के कई मजरों को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रोड नही तो वोट नही का बैनर भी लगा दिया है।
बताते चलें की पूरे तेंदुआ से करीब आधा दर्जन गाँवों को यह सड़क जोड़ती है] मार्ग की हालत ऐसी है की हल्की सी बरसात होने पर भी राह चलना दूभर हो जाता है] ऐसे में आपात स्थित से निपटने के लिए ना तो गाँव में कोई वाहन समय से पहुंचता है] ग्रामीणों ने बताया की इस मार्ग के निर्माण को ले कर कई बार आवाज उठाई गयी किन्तु किसी ने भी इस तरफ ध्यान नही दिया] अब जब चुनाव होने वाला है तो वोट मांगने बहुत से लोग आने लगे हैं।
मौके पर उपस्थित दिनेश शुक्ला] राम सेवक शुक्ल] वीरेंद्र सिंह] उदय राज सिंह] मेजर सिंह] हसन अली] कुतुबद्दीन] अजीमुद्दीन] दुर्गेश वर्मा] पन्ना लाल] विकास शुक्ला सहित दर्जनों ग्राम वासियों ने प्रदर्शन कर रोड नही तो वोट नही का बैनर लगा कर चुनावी बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।