एक ही परिवार के पांच लोगों सहित, 9 लोग मिले कोरोना संक्रमित

प्रभावित गांव में कैम्प करती स्वास्थ्य विभाग की टीम

संक्रमितों पर स्वाथ्यकर्मियों की नजर

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। जिले की जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना के विस्फोट से हड़कंप मच गया है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में एक ही गांव में छः लोग, व तीन लोग दूसरे गांवो से कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है। अचानक एक साथ नौ कोरोना संक्रमित केस सामने आने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम क्वारंटाइन में रखते हुए विशेष अभियान चलाकर गांव में संक्रमितो के संपर्क वाले लोगो की भी जांच की। जिसपर स्वास्थ्य कर्मी विशेष नजर रख रहे है।

जानकारी के मुताबिक जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर गांव में एक परिवार के सदस्य की तबियत खराब होने पर उसने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमे टेस्ट पॉजिटिव आया। अचानक पॉजिटिव केस मिलने से सकते में आए स्वास्थ्य विभाग ने उसके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया। जब जांच रिपोर्ट सामने आई तो सभी के होश उड़ गए। जांच रिपोर्ट में परिवार के चार और सदस्य संक्रमित पाए गए। इनमे एक महिला, एक 12 वर्षीय किशोर व तीन पुरुष शामिल है। एक ही परिवार में पांच लोगो के संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया। विभाग ने गुरुवार की सुबह जयसिंहपुर के नोडल डॉ दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में अन्नपूर्णानगर गांव में जा पहुंचे। सभी संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रख उनके संपर्क में आए सभी लोगो का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। वही बीते दिनों हुई सैंपलिंग की रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग के पाव तले जमीन हो खिसक गई। रिपोर्ट में अन्नपूर्णानगर गांव से एक और मरीज की पुष्टि हुई तो सेमरी कस्बे के विसुनंदासपुर और सुमेरपुर गांव में एक-एक मरीज व एक मरीज गुमवा गांव में संक्रमित पाया गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई और सभी संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रखा गया।  सभी को जरूरी दवाईयां उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम द्वारा संक्रमितो के संपर्क में आए सभी लोगो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। वही स्वास्थ्य कर्मी सभी पर विशेष नजर रखे हुए है। इस बाबत जयसिंहपुर के नोडल डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया की सभी संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, व सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिन पर स्वास्थ्य कर्मी विशेष नजर रखे हुए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें