गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 2 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर।

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में गोवध के अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 003/2022 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बिसवां सीतापुर में वांछित बीस-बीस हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त पिंकी उर्फ हसीब, हबुआ उर्फ शहीब पुत्रगण वलिद अहमद उर्फ मोहम्मद गनी उर्फ भूषण निवासीगण रामांभारी थाना बिसवां जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण शातिर अपराधी है जो अपने आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु गोवध जैसे अपराध कारित करते है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक  द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त पर बीस-बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट