
आगरा के एत्माद्दौला थाना अंतर्गत कालिंदी विहार स्थित कालिंदी प्लाजा के बेसमेंट में बने फर्नीचर गोदाम में दोपहर को आग लग गई। आग से लगने से प्लाजा में भगदड़ मच गई। दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
दोपहर करीब ढाई बजे लगी आग
कालिंदी विहार में खत्ताघर के सामने पांच मंजिला कालिंदी प्लाजा बना है। इसमें कई दुकानें और ऑफिस है। बेसमेंट में घटिया निवासी ब्रजेश अग्रवाल का फर्नीचर का गोदाम है। दोपहर करीब ढाई बजे गोदाम में आग लग गई।इस बिल्डिंग में लोगों की भीड़ लगी रहती है। हादसे के दौरान भी काफी लोग बिल्डिंग में मौजूद थे। बेसमेंट से धुआं उठाता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बिल्डिंग में बने आफिस और दुकानें खाली हो गई। लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से बाहर दौड़ने लगे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। आग बुझने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि गोदाम में सोफा, गद्दे, फोम और अन्य सामान रखा था, जिसकी वजह से कम समय में आग बेकाबू हो गई।
भाजपा प्रत्याशी का कार्यालय भी है
जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसमें भाजपा प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल सिंह का चुनाव कार्यालय भी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। धुएं के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है। काफी दूर से आसमान में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है।