निरीक्षण में गैर हाजिर मिले शिक्षक और कर्मचारी

प्रभारी बीएसए आरपी सिंह ने मुजेहना ब्लाक का किया निरीक्षण

गैर हाजिर शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन रोका गया

गोंडा। कड़कड़ाती ठंड में गुरुवार को प्रभारी बीएसए राम प्रताप सिंह ने मुजेहना ब्लाक की बीआरसी और कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक और कर्मचारी गैर हाजिर मिले। लापरवाही मिलने पर बीएसए आरपी सिंह ने शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का वेतन रोका है। इसके साथ ही सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

बीएसए श्री सिंह ने मुजेहना के चार स्कूल, बीआरसी और कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय करमडीहए प्राथमिक विद्यालय करमडीह परसिया, प्राथमिक विद्यालय भोपतपुर और प्राथमिक विद्यालय रुद्रगढ़ नौसी के निरीक्षण में किसी भी विद्यालय में कोई शिक्षक या शिक्षामित्र मौजूद नहीं मिला। वहीं करमडीह परसिया के प्राथमिक विद्यालय में कुछ मजदूर ठहरे हुए थे। बीएसए ने गांव के लोगों से भी पूछताछ की।

बीआरसी और कस्तूरबा के लेखाकार गायब

निरीक्षण के दौरान पता चला कि मुजेहना बीआरसी पर लेखाकार अवधेश कुमार और कस्तूरबा की लेखाकार मंजू यादव बीते कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। बीएसए आरपी सिंह ने बताया कि सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और अनुपस्थिति के समय का वेतन व मानदेय बाधित किया गया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक