स्थानीय जनता का मिल रहा अपार समर्थन

भास्कर समाचार सेवा
विकासनगर। शुक्रवार को विकासनगर से भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने चालदा देवता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने साहिया बाजार में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाजपा को अपार समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोग बदलाव चाहते हैं। चकराता में इस बार कमल का फूल खिलने जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी पिता के प्रचार प्रसार में सहयोग किया। रामशरण नौटियाल के डोर टू डोर जन संपर्क में जैसे ही लोगों को पता चला कि बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल भी उनके साथ हैं तो युवाओं ने जुबिन के साथ सेल्फी ली।
इस दौरान नीना नौटियाल, सूरत सिंह चौहान चकराता विधानसभा प्रभारी, प्रताप रावत, बीरेंद्र चौहान, सुभाष रावत, संजय चौहान आदि मौजूद रहे।