
बांदा। वाहन चेकिंग के दौरान गोयरा मुगली तिराहा में एक इनोवा कार में साढ़े चार लाख रुपया नकद बरामद किया। कार सवारों ने बताया कि वे ठेकेदारी करते हैं। रुपया मजदूरी बांटने को ले जा रहे हैं, लेकिन वे कोई प्रूफ नहीं दे पाये। नकदी जब्त करने के बाद उसे कोषागार में जमा करा दिया गया है।

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने की दिशा में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार दोपहर गोयरा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट एसपी त्रिपाठी व एसआई चंद्रेश उपाध्याय ने एक इनोवा कार में तलाशी के दौरान साढ़े चार लाख की नकदी बरामद की। कार में सवार चालक कृषि पाल सिंह सचान निवासी भोपाल, हसीम, दाउद खां समेत चारों लोगों से पूछतांछ की गई तो उन्होंने स्वयं को ठेकेदार बताया। रुपये के संबंध में बताया कि वे साढ़े चार लाख रुपया मजदूरों का पारिश्रमिक बांटने को ले जा रहे थे, लेकिन अपनी बात को वे किसी कागजात के जरिये प्रूफ नहीं कर पाये। उनके पास से नकदी जब्त करके वीडियोग्राफी करवाते हुए मटौंध थाने में गिनती कराई गई और बाद में यह रुपया जिला कोषागार में जमा करवा दिया गया।