केंद्र की टीम ने किया सिविल अस्पताल का दौरा

स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लिया जायजा

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। कायाकल्प योजना के तहत केंद्र सरकार की टीम ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। जिसके आधार पर अस्पताल को रैंकिंग मिलेगी।

सिविल अस्पताल प्रबंधन ने इस बार भी केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत आवेदन किया था। पहले राज्य सरकार की ओर से गठित टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिससे केंद्र की टीम के आने से पहले जो कमी हो उसे दूर किया जा सके। केंद्र की टीम को पहले उन्नीस जनवरी को आना था। डॉ. अपूर्वा के नेतृत्व में तीन सदस्यों की टीम शुक्रवार को अस्पताल पहुंची। टीम में डॉ. अमित कुमार और डॉ. संदीप उनियाल शामिल रहे। टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही सफाई व्यवस्था को भी देखा। अस्पताल की ओपीडी, वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, लिफ्ट आदि की जानकारी ली। अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। सर्वे के आधार पर टीम अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इस दौरान सीएमएस डॉ. संजय कंसल, अस्पताल प्रबंधक अंकित राणा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें